Cyclone Nisarg: मुंबई से रवाना होने वाली 5 ट्रेनों को किया गया फिर से शेड्यूल, एक ट्रेन को किया गया डायवर्ट
भारतीय रेलवे के अनुसार, निसर्ग तूफान के मद्देनजर मुंबई टर्मिनल से रवाना होने वाली 5 ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया है, जबकि मुंबई टर्मिनल पर आनेवाली 2 ट्रेनों रेग्यूलेट किया जा रहा है और एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है.
मुंबई: पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) में कुछ दिन पहले ही अम्फान तूफान (Cyclone Amphan) ने कहर बरपाया था और अब महाराष्ट्र (Maharashtra) व गुजरात (Gujarat) के तटीय इलाकों की तरफ निसर्ग तूफान (Nisarg Cyclone) तेजी से बढ़ रहा है. तूफान (Cyclone) आज दोपहर करीब 2.30 बजे मुंबई तट से टकरा सकता है, उस दौरान तूफान की रफ्तार 110 से 120 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. इससे पहले मुंबई के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. हालांकि इस तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी भी दी जा चुकी है. निसर्ग तूफान का असर ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. मुंबई में ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया गया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के अनुसार, निसर्ग तूफान (Nisarg Cyclone) के मद्देनजर मुंबई से रवाना होने वाली 5 ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया है, जबकि मुंबई पर आनेवाली 2 ट्रेनों रेग्यूलेट किया जा रहा है और एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. यह भी पढ़ें: Cyclone Nisarga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात निसर्ग को लेकर महाराष्ट्र और गुजरात के CM से की बात, बोले- हर संभव मदद करेगी केंद्र सरकार
देखें ट्वीट-
गौरतलब है कि मुंबई में धारा 144 लागू की गई है. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है, उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और ट्रेन सेवाओं में भी बदलाव किया गया है. एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट किया गया है. आज दोपहर निसर्ग तूफान मुंबई की तट से टकरा सकता है और मुंबई व आसपास के इलाकों में 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. तूफान का सबसे ज्यादा असर मुंबई, पालघर, अलीबाग और ठाणे पर दिखाई देने की संभावना है.