Cyclone Mandous: मैंडूस ने तमिलनाडु में मचाई तबाही, वाहनों के ऊपर गिरी दीवार; कई इलाकों में उखड़े पेड़

चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के चलते चेन्नई के टी नगर इलाके में एक दीवार गिर गई और उसके पास खड़ी तीन कारों को गंभीर नुकसान पहुंचा. गनीमत यह रही कि घटना के वक्त कारों में कोई मौजूद नहीं था.

कार के ऊपर गिरी दीवार (Photo: ANI)

चेन्नई: चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandous) देर रात करीब 2 बजे तमिलनाडु के तट से टकराया. तूफान के चलते चेन्नई (Chennai) सहित कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाए चलीं. जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए. जानकारी के अनुसार चेन्नई के पास स्थित मामल्लापुरम तट पार करने वाला चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर कमजोर हो गया है. Cyclone Mandous: तमिलनाडु के मामल्लपुरम में तट से टकराया मैंडूस तूफान, इन तीन राज्यों में रेड अलर्ट. 

चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के चलते चेन्नई के टी नगर इलाके में एक दीवार गिर गई और उसके पास खड़ी तीन कारों को गंभीर नुकसान पहुंचा. गनीमत यह रही कि घटना के वक्त कारों में कोई मौजूद नहीं था. तूफान का चेन्नई शहर और उसके आसपास के इलाकों में काफी असर पड़ा जिससे कई पेड़ उखड़ गए.

दीवार गिरने से वाहनों का हुआ नुकसान 

तूफान के चलते उखड़े पेड़ 

बारिश से जलजमाव

यहां वृहद चेन्नई निगम समेत निकाय एजेंसी गिरे हुए पेड़ों को हटाने में लगी रहीं. शहर में तथा आसपास के इलाकों में बिजली अभी गुल है. चेन्नई पुलिस ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में करीब 100 पेड़ उखड़ गए तथा पांच स्थानों पर बिजली के खंभे गिर गए. पुलिस ने बताया कि कामराजार सलाई में वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है.

कमजोर हुआ मैंडूस

भारत मौसम विज्ञान विभाग चेन्नई ने ट्वीट किया, ‘‘चक्रवाती तूफान मैंडूस (जिसका मतलब खजाने की पेटी है) उत्तरी तमिलनाडु तट पर गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर कमजोर हो गया. यह 10 दिसंबर को दोपहर तक पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा तथा धीरे-धीरे कमजोर होकर दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा.’’

तमिलनाडु के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि 9,000 से अधिक लोगों को 205 राहत केंद्रों में रखा गया है.

Share Now

\