Cyclone Fani: चक्रवाती तूफान 'फानी' से अब तक 16 की मौत, 1 करोड़ लोग हुए प्रभावित, बड़े पैमाने पर राहत कार्य जारी
फानी ने बरपाया कहर (Photo Credits-PTI)

ओडिशा (Odisha) में चक्रवाती तूफान 'फानी' (Cyclone Fani) की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 16 पर पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले 16 लोगों में से मयूरभंज से चार, व पुरी, भुवनेश्वर और जाजपुर में तीन-तीन एवं क्योंझर, नयागढ़ और केंद्र पाड़ा में एक -एक व्यक्ति शामिल हैं. राज्य के लगभग 10,000 गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य शुरू कर दिया गया है.

इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. यह चक्रवाती तूफान 'फानी'अत्यधिक शक्तिशाली माना जा रहा है और तटीय क्षेत्र पुरी में शुक्रवार को टकराया था. माना जा रहा है कि यह चक्रवात ग्रीष्म कालीन चक्रवातों में दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी का है और बीते 43 सालों में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आये तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है.

यह भी पढ़ें- Cyclone Fani: ओडिशा के पुरी तट से टकराया तूफान 'फानी', जानिए कैसे पड़ा ये नाम और क्या है इसका मतलब?

अधिकारियों ने बताया कि 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे इस भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से शुक्रवार को पुरी में तेज बारिश और आंधी आयी. शनिवार को तूफान कुछ कमजोर पड़ने के साथ पश्चिम बंगाल पहुंचा. इसकी चपेट में आने से कस्बों और गांवों में बहुत से घरों की छतें उड़ गयीं और कई मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए.

इस चक्रवाती तूफान 'फानी' ने शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल से होकर बांग्लादेश में दस्तक दी. तूफान में कई पेड़ उखड़ गए और 500 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा. बांग्लादेश के अधिकारियों ने कहा है कि 16 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है क्योंकि देश के तटवर्ती इलाकों में तटबंधों के टूटने के चलते करीब 36 गांवों में पानी भर गया है.