Ghaziabad: कैफे में गाना बदलने को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट और गोलियां चलीं, एक पुलिसकर्मी सहित 6 लोग गिरफ्तार; देखें VIDEO
(Photo Credits @Time Of India)

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक कैफे में गाना बदलने को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया. बात ज्याद बढ़ने पर दोनों पक्ष की तरफ से मारपीट शुरू हो गई. जिससे बाद फिर क्या था दोनों तरफ से लात-घूंसे चलने लगे. वीडियो देखा जा सकता है कि एक दूसरे पर हमला किया जा रहा हैं.  आरोप है कि इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई. लेकिन गनीमत रही कि कीस को गोली नहीं लगी.  वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पुलिसकर्मी  समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस मुताबिक, गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में 80 फूटा रोड पर क्रिस्टल कैफे है. 16 दिसंबर को देर रात कैफे में गाना बज रहा था. गाना बदलने को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई. उसके बाद हाथापाई, मारपीट में बदल गई. मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल भी है. यह भी पढ़े: Kanpur Shocker: पानीपुरी खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई फायरिंग और बमबाजी, 12 लोग गिरफ्तार- VIDEO

शालीमार गार्डन में गाना बदलने को लेकर विवाद:

दोनों पक्ष कैफे में पार्टी करने आये थे:

दरअसल दोनों पक्ष में एक पक्ष आनंद सिंह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचे थे. वहीं, दूसरे पक्ष में सोनू जो दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल है. वे अपने दोस्तों और जिम कोच अनिल का बर्थडे सेलिब्रेट करने आए थे. इसी बीच गाने बजाने को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद झगड़ा कैफे से बाहर सड़क तक पहुंच गया.  मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने  कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने आई. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुछ कैफे कर्मचारी भी हैं.

 कैफे संचालक के खिलाफ भी केस दर्ज:

जानकारी के अनुसार पुलिस ने  कैफे संचालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया हैं. क्योंकि इससे पहले भी इस फैके में मारपीट हो चुकी हैं. जिसके बाद कैफे पिछले कुछ महीने से बंद था. पुलिस के बिना इजाजत के कैफे के मालिक ने एक बार फिर कैफे को शुरू किया था. उसके द्वारा कैफे शुरू करने को लेकर एक हफ्ता भी नहीं हुआ किस फिर से उसके कैसे में इस तरह की हरकत हो गई. नोएडा पुलिस ने मामले में कैफे संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल वह गिरफ्तारी की डर से फरार चल रहा है.