Cyclone Amphan: अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान 'अम्फान' की रफ्तार हो सकती है तेज, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:  मौसम विभाग (Meteorological Department) ने चेतावनी दी है कि बंगाल के दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पड़ोस में चक्रवाती तूफान 'अम्फान' (Cyclone Amphan) अगले 12 घंटों में गंभीर चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm)  के तौर पर और तीव्र हो सकता है. चक्रवाती तूफान 18 मई यानी सोमवार की सुबह तक ज्यादा तीव्र हो सकता है. ऐसे में मछुआओं से अपील की जा रही है कि वे कम से कम 20 मई तक समुद्र में न जाएं. चक्रवात अम्फान के 17 मई तक उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और 18-20 मई के दौरान यह तूफान पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) के तटों की ओर बढ़ेगा. रविवार शाम तक हवा की गति बढ़कर 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 110 किमी प्रति घंटा हो जाएगी.

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पड़ोस में अम्फान तूफान अगले 12 घंटों के दौरान और सोमवार सुबह तक बहुत तेज चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है, जिससे चक्रवाती तूफान आने की संभावना है और पश्चिम बंगाल व ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है.

सोमवार सुबह तक बंगाल की खाड़ी और पड़ोस में 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि 19 मई तक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान की रफ्तार बढ़कर 160-170 किमी प्रति घंटे हो सकती है.

देखें ट्वीट-

ओडिशा स्पेशल रिलीफ कमीश्नर पीके जेना का कहना है कि ओडिशा में चक्रवाती तूफान के कारण बालासोर, भद्रक, जाजपुर, गंजाम जैसे इलाके प्रभावित हो सकते हैं. मुख्य सचिव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से से तटीय इलाकों में 18 मई से 3 दिनों के लिए श्रमिक विशेष ट्रेनों को निलंबित करने पर विचार करने का अनुरोध किया है.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सभी संबंधित अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही एनडीआरएफ, फायर सर्विस टीमों, वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति, सड़क निकासी के लिए उपकरणों के साथ इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. यह भी पढ़ें: Cyclone Amphan: कोरोना संकट के बीच मंडराया चक्रवाती तूफान 'अम्फान' का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार ने भी बचाव और राहत कार्यों के लिए अपनी कमर कस ली है. चक्रवात अम्फान के कारण उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जैसे तटीय जिलों में 19-20 मई को भारी बारिश की संभावना है.

गौरतलब है कि शनिवार को मौसम विभाग ने अगले पांच-छह दिनों के लिए अंडमान सागर, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान अम्फान का सामना करने के लिए ओडिशा सरकार ने तटीय क्षेत्र के 12 जिला कलेक्टरों को तैयार रहने के लिए कहा है.