तूफान ‘अम्फान’ ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मचाई तबाही, पीएम मोदी बोले- प्रभावितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
बंगाल की खाड़ी में उठे सुपर चक्रवात ‘अम्फान’ (Amphan) ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमकर कोहराम मचाया है. तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवा के कारण बड़ी संख्या में घरों को नुकसान पहुंचा है.
नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में उठे सुपर चक्रवात ‘अम्फान’ (Amphan) ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमकर कोहराम मचाया है. तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवा के कारण बड़ी संख्या में घरों को नुकसान पहुंचा है. अनगिनत पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से प्रभावित सभी की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने जल्द ही हालात सामने होने की प्राथना की.
पीएम मोदी ने आज दोपहर ट्वीट कर कहा, इस चुनौतीपूर्ण समय में, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता में खड़ा है. यह चुनौतीपूर्ण समय है, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुट होकर खड़ा है. राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. स्थिति सामान्य करने के लिए प्रयास जारी हैं. अमित शाह ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों से की बातचीत, हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया
उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा “चक्रवात प्रभावित हिस्सों में एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें राहत काम में जुटी हुई है. शीर्ष अधिकारी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर भी काम किया जा रहा है. प्रभावितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.” चक्रवात अम्फानः मौसम विभाग के सटीक पूर्वानुमान के कारण जन हानि कम हुई
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में अम्फान तूफान से बहुत नुकसान हुआ है. नुकसान इतना जादा हुआ है कि उसे शब्दों में नहीं बयान किया जा सकता है. कम से कम 10 से 12 लोगों की मौत हुई है. जबकि नुकसान का सटीक अंदाजा कुछ दिन में लगाया जा सकता है. उधर, ओडिशा में भी सुपर चक्रवात ‘अम्फान’ की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है.