साइबर स्वच्छता पखवाड़ा: मोदी सरकार फ्री में दे रही है एंटीवायरस, csk.gov.in पर जाएं और इन टूल्स के बारे में जानें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Unsplash)

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने सेफ्टी टूल की लिस्ट का ऐलान किया है, जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर को बोटनेट अटैक से बचा सकेंगे. MeitY आपके डिजिटल डिवाइस को सिक्योर करने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसके लिए 'साइबर स्वच्छता केंद्र' नाम की वेबसाइट भी बनाई गई है. यहां पर स्मार्टफोन, कम्प्यूटर या दूसरे डिवाइस को साइबर अटैक से बचाने के लिए 7 टूल्स के बारे में बताया गया है.

इन टूल्स को बड़ी एंटी वायरस कंपनियां जैसे QuickHeal और eScan के साथ मिलकर विकसित किया गया है. इन टूल को मुफ्त में CERT-In की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. Digital Gold: डिजिटल गोल्ड में ऐसे करें खरीददारी, जानिए इसके फायदे और नुकसान.

Botnet infection क्या है?

बोटनेट कंप्यूर का समूह है जिन्हें साइबर क्रिमिनल्स कंट्रोल करते हैं. इनके जरिए वे कई साइबर अपराधों को अंजाम देते हैं. जब किसी व्यक्ति का कंप्यूटर बोटनेट का हिस्स्सा बन जाता है, तो उसे बोटनेट इंफेक्शन कहा जाता है. किसी व्यक्ति का कंप्यूटर बोटनेट के साथ इन्फेक्ट उस स्थिति में होता है, जब साइबर क्रिमिनल उसे फर्जी अटैचमेंट या लिंक वाला ईमेल भेज देते है या सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट के जरिए या कंप्यूटर में सुरक्षा खामियों का फायदा उठाता है.

सुरक्षा के लिए टूल

QuickHeal का बोट रिमूवल टूल

यह माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज वाले कंप्यूटर के लिए बोट रिमूवल टूल है. यह 32-बिट सिस्टम और 64-बिट सिस्टम के लिए मुफ्त में उपलब्ध है, जो आपके कंप्यूटर के मुताबिक सही रहे.

माइक्रोसॉफ्ट PC और एंड्रॉयड के लिए ई-स्कैन एंटीवायरस

CERT-In ने ई-स्कैन एंटीवायरस के साथ मिलकर दो बोट रिमूवल टूल को विकसित किया है, जिनमें एक माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज वाले कंप्यूटर के लिए है और दूसरा एंड्रॉयड बेस्ड फोन के लिए हैं. कंप्यूटर के लिए, कंपनी बूट रिमूवल टूल उपलब्ध कराती है. कंपनी ने एंड्रॉयड फोन के लिए स्मार्टफोन सेफ्टी टूलकिट जारी की है.

USB प्रतिरोध

USB प्रतिरोध एक डेस्कटॉप सिक्योरिटी सॉल्यूशन है, जिससे रिमूवेबल स्टोरेज डिवाइस जैसे एक्सटर्नल हार्ड डिवाइसेज, पेन ड्राइव, सेल फोन और दूसरे यूएसबी मास स्टोरेज डिवाइसेज और उनके इस्तेमाल को कंट्रोल किया जाता है.

App Samvid

इस टूल की मदद से, सही फाइल को इस्तेमाल किया जाता है. यह विन्डोज ओएस वाले डेस्कटॉप के लिए सॉल्यूशन है.

Browser JSGuard

यह फर्जी HTML और जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल करके किए गए अटैक को डिटेक्ट करने और रक्षा करने के लिए ब्राउजर एक्सटेंशन है. इस टूल को मोजिला फायरफोक्स और गूगल क्रॉम के लिए विकसित किया गया है.