
आजमगढ़, 22 मार्च : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की साइबर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए सात ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि जनपद बनारस में छापेमारी के दौरान तकरीबन सात लोग मिले हैं.
शुभम जायसवाल थाना जमालपुर, मिर्जापुर, धनजीत यादव जौनपुर, अजय यादव बनारस, अभय राय चंदौली, अभिनाश राय पश्चिम बंगाल, पीयूष यादव जौनपुर के रहने वाले हैं. इनके पास से करीब 15 लाख का सामान, जिसमें 51 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, 42 एटीएम कार्ड, 13 पासबुक, करीब 80 सिमकार्ड और एक फाइबर का राउटर मिला है. यह भी पढ़ें : Nagpur Violence: CM योगी की राह पर देवेंद्र फडणवीस; दंगाई करेंगे नुकसान की भरपाई, प्रॉपर्टी भी होगी जब्त
एसपी ने बताया कि यह पांडेपुर के एक किराए के मकान से एक कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे. इनके सारे अकाउंट की जानकारी की गई तो पता चला कि इन लोगों ने 208 अकाउंट खुलवा रखे थे. उनमें पिछले छह माह में 95 करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ है. इनके सभी अकाउंट को सीज कराया गया है. एक करोड़ की धनराशि फ्रीज कर दी गई है. ये लोग काफी दिन से काम कर रहे थे. पहले ये आजमगढ़ में थे. यहां जब छापा पड़ा तो इनके बाकी मेंबर बनारस से शिफ्ट कर लिए गए थे. वहां पर ऑनलाइन गेम क्रिकेट बज के नाम से संचालित कर रहे थे, जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को गेम खिलवाते थे.
उन्होंने बताया कि ये लोगो%E0%A4%87%E0%A4%AC%E0%A4%B0+%E0%A4%A0%E0%A4%97%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A4+%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97+%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%B0 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fcyber-%25e2%2580%258b%25e2%2580%258bfraud-seven-people-arrested-for-cyber-fraud-in-azamgarh-up-2545406.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">