Vedanta Limited: वेदांता लिमिटेड पर पर कस्टम अथॉरिटी ने लगाया  92.04 करोड़ रुपये का जुर्माना और 10 करोड़ रुपये का हर्जाना
Credit-(@Vedanta_Group/twitter)

Vedanta Limited: वेदांता पर कस्टम अथॉरिटी ने 92.04 करोड़ रुपये का जुर्माना और 10 करोड़ रुपये का हर्जाना लगाया है. वेदांता लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह आदेश उसे मंगलवार आठ अक्तूबर को मिला.

कंपनी ने कहा, कंपनी को तूतीकोरिन के सीमा शुल्क आयुक्त के कार्यालय से एक नोटिस मिला, जिसमें 92,03,85,745 रुपये के जुर्माने और 10,00,00,000 रुपये के हर्जाने के साथ सीमा शुल्क तथा लागू ब्याज की मांग की गई है.वेदांता लिमिटेड ने कहा कि इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति पर कोई असर नहीं होगा. आगे की काईवाई पर जल्द फैसला किया जाएगा. वेदांता लिमिटेड, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी है. ये भी पढ़े:अगस्त में म्यूचुअल फंड्स ने Zomato, Vedanta और IndiGo जैसे स्टॉक्स में की भारी खरीदारी, Axis Bank, Kalyan Jewellers और Reliance Industries में भी निवेश

इसपर वेदांता ने आगे कहा है कि वह आदेश की समीक्षा कर रही है. उचित समय पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. कंपनी ने बताया, 'कंपनी का मानना है कि उसके पास मजबूत कानूनी आधार हैं, खासकर हाल ही के न्यायिक फैसलों के मद्देनजर, आगे की कार्रवाई उचित समय पर तय की जाएगी. कंपनी को नहीं लगता है कि इस आदेश का कंपनी के वित्तीय स्थिति, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई खास असर पड़ेगा.'