Bangladesh Protest: बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ रोकने के लिए मणिपुर-मेघालय के बॉर्डर इलाकों में लगा कर्फ्यू, 24 घंटे कड़ी निगरानी रख रहे सेना के जवान

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच अवैध घुसपैठ रोकने के लिए मणिपुर और मेघायल के कुछ जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है. मणिपुर सरकार के मुताबिक, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) के तहत फेरजावल और जिरीबाम जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने और सुरक्षा को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है.

(Photo : X)

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच अवैध घुसपैठ रोकने के लिए मणिपुर और मेघायल के कुछ जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है. मणिपुर सरकार के मुताबिक, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) के तहत फेरजावल और जिरीबाम जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने और सुरक्षा को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. गृह विभाग के संयुक्त सचिव ने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण पड़ोसी देश से मणिपुर में लोगों के आने की आशंका है. अवैध प्रवासियों की आवाजाही को रोकने के लिए एहतियातन यह कदम उठाए गए हैं. अब बॉर्डर पर जिला पुलिस और सुरक्षाबल 24 घंटे कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

बता दें, मणिपुर का बांग्लादेश के साथ कोई सीमा नहीं है, लेकिन राज्य दक्षिणी असम के साथ अंतर-राज्यीय सीमा साझा करता है, जिसकी सीमा बांग्लादेश के साथ लगती है. इसलिए सरकार ने कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच अवामी लीग के 20 नेता मृत पाए गए

इससे पहले बीते सोमवार को मेघालय ने भी बांग्लादेश से सटे बॉर्डर इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया था. मेघालय बांग्लादेश के साथ 445 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. राज्य के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा था कि लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू जीरो लाइन से 200 मीटर के दायरे में लागू होगा. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी रखेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Shillong Teer Results Today, January 14 2025: शिलांग मॉर्निंग तीर 14 जनवरी 2025 का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

Shillong Teer Results Today, January 13 2025: शिलांग तीर 13 जनवरी का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं व परिणाम चार्ट

Shillong Teer Results Today, January 13 2025: शिलांग, खानापारा और जुवाई तीर लॉटरी का लेटेस्ट रिजल्ट जारी, देखें 13 जनवरी का विजेता नंबर और परिणाम चार्ट

Shillong Teer Results Today, January 7 2025: शिलांग, खानापारा और जुवाई तीर लॉटरी का लेटेस्ट रिजल्ट जारी, देखें 7 जनवरी का विजेता नंबर और परिणाम चार्ट

\