मुंबई: सीएस के छात्र पार्थ सोमानी ने बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से छलांग लगाकर की खुदकुशी,  शव बरामद
बांद्रा-वर्ली सी-लिंक (Photo Credits Wikimedia Commons)

मुंबई: बांद्रा-वर्ली सी-लिंक (Bandra–Worli Sea Link) से कूदकर आत्हत्या करने वालों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा एक घटना एक फिर से घटी है. मुंबई में कंपनी सेक्रेटरी (सीएस )की पढ़ाई कर रहे एक 22 साल के छात्र ने बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से कूदकर सुसाइड कर ली है. घटना के बाद युवक की तलाश समुद्र की गई. जो कई घंटों बाद युवक के शव को बरामद किया गया. छात्र के बारे में मालूम पड़ा है कि उसका नाम पार्थ सोमानी (Parth Somani) है और वह मुंबई में सीएस की पढ़ाई कर रहा है.

पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 1.30 बजे की है. पार्थ ने बांद्रा में महबूब स्टूडियो के पास से वर्ली के लिए टैक्सी बुक की. उसने ड्राइवर से सी-लिंक से होकर जाने को कहा. जब टैक्सी सी-लिंक पर पहुंची तो छात्र ने ड्राइवर को कहा कि वो पैसे घर पर भूल आया है. उसने ड्राइवर को गाड़ी वापस मोड़ने को कहा. जब टैक्सी बांद्रा-वर्ली के सी-लिंक के पोल नंबर 52 के पास पहुंची तो वह सीने में दर्द होने की बात कह टैक्सी ड्राइवर से टैक्सी रोकने को कहा. जिसके बाद टैक्सी ड्राइवर कुछ समझ पता कि वह टैक्सी से निचे उतर कर समुंद्र में अचानक से छलांग लगा दी. यह भी पढ़े: मुंबई: सीनियर्स के लगातार टॉर्चर से तंग आकर 23 वर्षीय डॉक्टर ने की खुदकुशी, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

घटना के बाद टैक्सी के ड्राइवर ने युवक के बारे में पुलिस को सूचना थी. जिसके बाद फ्लड रेस्क्यू टीम, नेवी, कोस्ट गार्ड और एफआरटी की टीम की मदद से तलाश शुरू की गई. खबरों की माने तो करीब पांच घाटों के मशकत बाद युवक के शव को समुद्र से बरामद किया जा सका. लेकिन उसके बारे में फिलहाल अभी तक कुछ मालूम नहीं पड़ पाया है कि उसने सुसाइड क्यों किया. क्योंकि पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है.