Nanded Car Accident: टायर फटने से क्रूज़र गाडी नदी में गिरी, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत
क्रूज़र गाडी का टायर फटने की वजह से नांदेड जिले के लोहा तहसील के महाटी पुल से गाड़ी नदी में जा गिरी. इस एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों के नाम थोराजी उर्फ बबलू मारोती ढगे और उद्धव आनंदराव खानसोळे हैं.
क्रूज़र गाडी का टायर फटने की वजह से नांदेड जिले के लोहा तहसील के महाटी पुल से गाड़ी नदी में जा गिरी. इस एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों के नाम थोराजी उर्फ बबलू मारोती ढगे और उद्धव आनंदराव खानसोळे हैं. जानकारी के मुताबिक़ मुदखेड तहसील के सिखों की वाड़ी यहां के उद्धव खानसोळे अपनी क्रूज़र गाडी की सवारियां छोड़कर लोहा तहसील में अपने मित्र थोराजी से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद दोनों मुदखेड की दिशा से जा रहे थे. इसी दौरान गोदावरी नदी के पुल पर गाड़ी का टायर फट गया. यह भी पढ़े :Karnataka: कर्नाटक में पेड़ पर मिला नाबालिग लड़की का कटा हुआ सिर
जिसके कारण गाडी सीधे नदी में जा गिरी. गाडी 30 से 35 गहरें पानी में जाकर गिरी. जिसमें गाडी के साथ यह दोनों भी पानी में डूब गए. घटना के बाद गांव के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सुचना दी और फायर ब्रिगेड समेत पुलिस मौके पर पहुंची. गांव के लोगों ने बोट की सहायता से दोनों के शव पानी से बाहर निकाले.पुलिस आगे की जांच कर रही है.