Video: मलबे में दबे इस शख्स के लिए मसीहा बना CRPF का स्निफर डॉग, देखें कैसे बचाई जान

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिन से तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मंगलवार की रात श्रीनगर हाईवे के पास लैंडस्लाइड होने से वहा से गुजरने वाला एक शख्स मलबे में दब गया. जिसे स्निफर डॉग की मदद से बाहर निकाला गया

सीआरपीएफ के जवान के साथ स्निफर डॉग (Photo Credits ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिन से तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मंगलवार की रात श्रीनगर हाईवे के पास लैंडस्लाइड (Landslide) होने से वहा से गुजरने वाला एक शख्स मलबे में दब गया. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस और सूचना केंद्रीय रिजर्व पुलिस (CRPF) के जवानों को मिलने के बाद कई घंटों तक बचाव कार्य चला. लेकिन शख्स का पता ही नहीं चल पा रहा था कि वह कहा पर दबा हुआ है. इस बीच सीआरपीएफ का डॉग एजाक्सी मसीहा बनकर सूंघते हुए जहां पर युवक फंसा हुआ था मलबे के पास पहुंचा. जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने मलबे में फंसे युवक को रेस्क्यू ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया.

खबरों की माने तो मलबे में फंसे युवक को लेकर सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन काफी घंटों से कर रहे थे. लेकिन युवक कहा पर दबा हुआ है. रात का अंधेरा होने की वजह से वह कहीं पर नजर ही नहीं आ रहा था. लेकिन सीआरपीएफ का एजाक्सी डॉग सूंघते- सूंघते युवक के पास पहुंचा. जिसके बाद युवक की जान बचाई जा सकी. यह भी पढ़े: मुंबई: डोंगरी इमारत हादसे में अब तक 4 लोगों के मौत की पुष्टि, मलबे के नीचे अभी भी दबे है दर्जनों लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके पास-पास काफी मलबा है. जिस मलबे में वह फंसा हुआ है. सीआरपीएफ का एजाक्सी डॉग के सूंघने पर पता लगाने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने उसके आस-पास का मलबा हटाकर उसे निकाल रहे हैं. यह भी पढ़े: कर्नाटक के बेंगलुरु में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत गिरने से 4 की मौत, 7 घायल

देखें वीडियो

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाको में सड़क के आस-पास लैंडस्लाइड होना यह पहली घटना नहीं है. तेज बारिश की वजह से इसके पहले भी लैंडस्लाइड हुए है. जो इसके पहले भी कई बार स्निफर डॉग लोगों के मदद में काम आ चुके हैं.

Share Now

\