CRPF Raising Day 2022 Wishes: सीआरपीएफ का 84वां स्थापना दिवस आज, PM मोदी, अमित शाह ने की जवानों की सराहना
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आज अपना 84वां स्थापना दिवस (CRPF Raising Day 2022) मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 84वें स्थापना दिवस पर बुधवार को बल के कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी.
नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आज अपना 84वां स्थापना दिवस (CRPF Raising Day 2022) मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 84वें स्थापना दिवस पर बुधवार को बल के कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सुरक्षा संबंधी चुनौतियां हों या फिर मानवीय चुनौतियां, सीआरपीएफ की भूमिका सराहनीय रही है.
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर बल के सभी बहादुर कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई. सीआरपीएफ ने अदम्य साहस और उत्कृष्ट सेवा के लिए अपनी एक पहचान स्थापित की है. सुरक्षा संबंधी चुनौतियां हों या फिर मानवीय चुनौतियां, सीआरपीएफ की भूमिका सराहनीय है.’’
PM मोदी का ट्वीट
गृह मंत्री अमित शाह ने भी CRPF के जवानों को स्थापना दिवस की बधाई दी है. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'अपने शौर्य से CRPF ने न सिर्फ देश की सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने में अद्वितीय योगदान दिया है बल्कि वीरता का एक गौरवशाली इतिहास भी बनाया है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है. 83वें स्थापना दिवस की CRPF के जवानों को शुभकामनाएं देता हूं और उनकी राष्ट्रसेवा व समर्पण को सलाम करता हूं.
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट
CRPF ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब कभी तारीख ने संग्राम लिखा है, हमने शौर्य से परिणाम लिखा है. हम 84वें CRPF Raising Day पर 83 वर्षों के गौरव, शौर्य, और बलिदान का उत्सव मना रहे हैं. हमारे ऊपर विश्वास के लिए हम राष्ट्र के आभारी हैं तथा प्रतिबद्धता से भारत माँ की सेवा करने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराते हैं.
CRPF का ट्वीट
सीआरपीएफ देश के सबसे पुराने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है और इसके पास देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है. आज ही के दिन 1939 में क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में इसका गठन हुआ था. आजादी के बाद 28 दिसम्बर, 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नाम दिया गया था.