छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद

मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में 170 बटालियन के कांस्टेबल मन्ना कुमार शहीद हो गए. वे झारखंड के साहेबगंज जिले के ग्राम महादेव गंज निवासी थे. शहीद मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को हेलिकॉप्टर से पैतृक गांव साहेबगंज भेजा जाएगा. इससे पहले उन्हें रायपुर एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- IANS)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ (CRPF)  का एक जवान शहीद हो गया. बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में सोमवार को नक्सलियों के साथ पुलिस और सीआरपीएफ जनावों की मुठभेड़ हुई. पुलिस के मुताबिक, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की फोर्स मिलकर नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. सोमवार को छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स, डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी. नक्सली घने जंगली इलाके में छिपे हुए थे, तभी उरीपाल गांव में दोपहर करीब 2 बजे फायरिंग हुई. इसमें सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में 170 बटालियन के कांस्टेबल मन्ना कुमार शहीद हो गए. वे झारखंड के साहेबगंज जिले के ग्राम महादेव गंज निवासी थे. सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने भारी गोलीबारी की. सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान नक्सलियों को जवाब दे रहे हैं हैं. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. इस रिपोर्ट को दर्ज करने तक नक्सलियों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 4 माओवादी ढेर; 1 सब इंस्पेक्टर शहीद.

शहीद मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को हेलिकॉप्टर से पैतृक गांव साहेबगंज भेजा जाएगा. इससे पहले उन्हें रायपुर एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि झड़प आज सुबह हुई जब सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि सुरक्षाबलों को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि बीजापुर के जंगलों में नक्सली एक स्थान पर इकट्ठा हुए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ ने एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन प्लान किया.

Share Now

\