VIDEO: छठ पूजा के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों की बड़ी परेशानी, ट्रेनों में घुसने की नहीं मिल रही है जगह, भारी भीड़ में कर रहे है लोग सफ़र
छठ पूजा का त्यौहार ख़त्म हो चुका है और जो लोग अपने गांव और अपने शहर गए हुए थे , अब उन्होंने वापस शहर आना शुरू कर दिया है. जिसके कारण ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गई है.
मुजफ्फरपुर, बिहार: छठ पूजा का त्यौहार ख़त्म हो चुका है और जो लोग अपने गांव और अपने शहर गए हुए थे , अब उन्होंने वापस शहर आना शुरू कर दिया है. जिसके कारण ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गई है. इसमें बिहार से दिल्ली चलनेवाली ट्रेनों का हाल सबसे बुरा है. बिहार से जितनी ट्रेनें बाहर जा रही है. सभी ट्रेनों में काफी भीड़ है.
जनरल डिब्बे में पैर रखने की जगह नहीं है, एक सिंगल सीट पर तीन से चार लोग बैठे रहे है तो वही टॉयलेट में भी महिलाएं, बच्चे और लोग सफ़र करने को मजबूर हो रहे है. कोई हादसा न हो, इसके लिए रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने रस्सी बांधी है और सभी जनरल के कोच में लाइन से भेजा जा रहा है. एक वीडियो सामने आया , जो बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन का है. जिसमें देख सकते है की किस तरह से ट्रेन खचाखच भरी हुई है. ये भी पढ़े:Special Train Service: त्योहारी सीजन में भीड़ कम करने के लिए केंद्र ने शुरू की 7,663 स्पेशल ट्रेन सर्विस
बिहार से चलनेवाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़
यात्रियों को अंदर घुसने की जगह भी नहीं मिल पा रही है. पिछले दिनों छठ पूजा के दौरान जाने के दौरान भी सूरत और मुंबई, दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर लोगों की काफी भीड़ थी. मुंबई के बांद्रा में एक हादसा भी हुआ था. बिहार की हालत अब ऐसी है, जनरल कोच तो छोड़िये, एसी कोच में भी लोग सफ़र कर रहे है, जिनके पास जनरल या फिर स्लीपर का टिकट वो भी भीड़ के चलते एसी के कोच में सफ़र करते हुए दिखाई दे रहे है.
ये भी बताया जा रहा है की कई लोग घंटो तक टॉयलेट में बैठकर सफ़र कर रहे है. बिहार के लोगों ने मांग की है की दिल्ली और बाकी शहरों के लिए और ज्यादा ट्रेने चलाई जाएं.