फर्जी IFS अधिकारी बनकर जोया खान नाम की महिला पुलिस से ले रही थी सुरक्षा, अफगानिस्तान से लिंक होने की आशंका
दिल्ली- एनसीआर में पुलिस के हत्थे एक ऐसी महिला चढ़ी है जो अब तक अपने आपको भारतीय विदेश सेवा अधिकारी (IFS) बताकर पुलिस का फायदा उठा रही थी. इसके आलावा वो गैरकानूनी कामों को भी अंजाम दे रही थी...
दिल्ली- एनसीआर में पुलिस के हत्थे एक ऐसी महिला चढ़ी है जो अब तक अपने आपको आईएफएस अधिकारी (IFS) बताकर पुलिस का फायदा उठा रही थी. इसके आलावा वो गैरकानूनी कामों को भी अंजाम दे रही थी. जोया खान नाम की ये महिला फर्जी विदेश अधिकारी बनकर पुलिस से सुरक्षा हासिल कर रही थी. बल्कि समाज में अपना रुतबा भी बनाए हुए थी. जोया खुद को विदेश मंत्रालय का संयुक्त सचिव बताकर नोएडा, मेरठ सहित कई जनपदों की पुलिस से एस्कॉर्ट हासिल करती थी. कई बार खुद को यूनाइटेड नेशन ऑर्गनाइजेशन सिक्योरिटी काउंसिल की अधिकारी बताकर अपना धौंस जमाती थी.
वीआईपी सुविधा न मिलने पर जोया खान ने एसएसपी गौतम कृष्ण को हड़काया था, जिसके बाद एसएसपी वैभव कृष्ण को शक हुआ. इस पर तुरंत एसएसपी के निर्देश पर नोएडा पुलिस जोया खान के फ्लैट में पहुंची. शुरुआत में जोया खान ने पुलिस को आड़े हाथों ले लिया. पुलिस ने जब फ्लैट में तलाशी लेनी शुरू की तो सारी पोल खुल गई. पुलिस को जोया के पास से यूनाइटेड नेशन के स्टीकर वाली एक कार, 4 लैपटॉप और एक फोन भी मिला है, फोन में एक ऐप जरिए वो लोगो को आवाज बदलकर खुद फोन करती थी और एस्कॉर्ट मांगती थी. महिला ने यूनाइटेड नेशन ऑर्गनाइजेशन सिक्योरिटी काउंसिल के नाम से एक फर्जी ई-मेल आईडी भी बना रखी है. इसके माध्यम से वह विभिन्न अधिकारियों और लोगों को मेल करती थी और उसके आधार पर एस्कॉर्ट हासिल करती थी.
यह भी पढ़ें: आईपीएस ऑफिसर बनकर इस शख्स ने महिला को दिया नौकरी का झांसा, पहले भी बन चुका है सब इंस्पेक्टर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोया के लैपटॉप में कई ऐसी संदिग्ध जानकारियां मिली हैं, जिससे सुरक्षा संबंधित कई राज खुले हैं. उसने अफगानिस्तान भी मैसेजेस भेजे हैं. अफगानिस्तान से उसका क्या ताल्लुक हैं और आखिर जोया का मकसद क्या था ये सब जानने के लिए सुरक्षा एजेंसियां भी जोया से पूछताछ करने में जुटी हैं.