दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपने आपको आईपीएस (IPS) ऑफिसर बताकर एक महिला को बेवकूफ बनाया. 30 वर्षीय आरोपी की पहचान दिल्ली के किराड़ी निवासी राजकुमार के रूप में की गई. 15 मार्च को 24 वर्षीय महिला ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. महिला ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात आरोपी से जिम में हुई थी. आरोपी ने अपने आपको एक आईपीएस ऑफिसर बताया.
आरोपी ने महिला को सरकारी नौकरी का झांसा देकर उससे एक लाख रुपये लिए. पैसे लेने के बाद उसने महिला से बातचीत करना बंद कर दिया. पीड़ित महिला ने आरोपी को फेसबुक पर मैसेज किया और उससे बात करने की कोशिश की लेकिन आरोपी उसे इग्नोर करने लगा. जिसके बाद महिला को शक हो गया कि शख्स ने उसे धोखा दिया है. आरोपी ने महिला को अपने झूठे प्रेम के जाल में फंसाया, उसने महिला को कहा कि वो उससे प्यार करता है लेकिन उससे शादी नहीं कर सकता क्योंकि उसे कैंसर है. वो मरने से पहले उसे सरकारी अधिकारी के रूप में देखना चाहता है. उसने महिला को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर उससे एक लाख रुपये ऐठ लिए.
यह भी पढ़ें: नोएडा: हथियारबंद बदमाशों ने व्यक्ति से की मारपीट, हमला करने के बाद लूटी मोटरसाइकिल
महिला जिस शोरूम में काम करती है, एक दिन आरोपी वहां आया और उसे मिलने के लिए कहा. जब महिला ने मिलने से मना किया तो आरोपी ने उसे धमकी दी और कहा कि वो एक आईपीएस ऑफिसर है और उसका शोरूम बंद करवा देगा. वो महिला का पीछा करने लगा. जिसके बाद परेशान होकर महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस को पता चला कि इससे पहले भी वो सब इंस्पेक्टर बनकर लोगों को बेवकूफ बना चुका है.