दिल्ली: युवती की गैंगरेप के बाद हत्या, मारने से पहले लिखवाया सुसाइड नोट, लाश बैग में भरकर फेंका
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

दिल्ली में आए दिन बलात्कार के मामले सुनाई देते रहते हैं. राजधानी में गैंगरेप का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 25 साल की युवती से गैंगरेप के बाद बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने युवती के शव को बैग में छिपा दिया. युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 फरवरी को एक फ्लैट में बुलाया गया था. आरोपियों ने बलात्कार के बड़ी ही क्रूरता से पीड़िता का गला घोंट उसे बैग में भर लिया और शव को दिल्ली के सरिता विहार इलाके में फेंक दिया.

27 फरवरी को पुलिस को लाश का बैग मिला. लाश की जेब से युवती को एक नोट मिला. ये नोट मृतक युवती जबरदस्ती लिखवाया गया था. नोट में लिखा था कि, 'आरुष और उसके दो साथियों ने उसके अश्लील वीडियो बनाए. उसकी हत्या के जिम्मेदार वही होंगे.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: महिला के साथ छह लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार, मुंह खोलने पर जान से मारने की दी धमकी

पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जांच पड़ताल में पता चला कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. युवती के मोबाइल रिकॉर्ड के आधार पर दिनेश और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिनेश को युवती जानती थी. उसी ने युवती को नौकरी का झांसा देकर फ्लैट में बुलाया था.

पूछताछ में आरोपी दिनेश ने बताया कि जब वे किसी और जुर्म में जेल में सजा काट रहे थे. तब उनका झगड़ा बंटी नाम के शख्स से हो गया था. जिसके बाद वो उसके भाई आरुष को झूठे मर्डर केस में फंसाकर उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी हथियाना चाहते थे.