2nd Phase of COVID-19 Vaccination: आज से वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, ऐसे  करें रजिस्ट्रेशन, जानें अहम बातें
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credits: Flickr)

भारत में फेज 2 टीकाकरण अभियान सोमवार 1 मार्च से शुरू हो रहा है. वरिष्ठ नागरिक अब सोमवार, 1 मार्च से Co-WIN प्लेटफॉर्म पर खुद को पंजीकृत करने के लिए पात्र होंगे. कोविन प्लेटफॉर्म को COVID-19 वैक्सीन वितरण की समय-निगरानी करने के लिए बनाया गया है. सरकार CoWIN को अपग्रेड कर रही है, जिसका इस्तेमाल स्वास्थ्य देखभाल और फ्रंटलाइन श्रमिकों के टीकाकरण के लिए शुरुआती दो चरणों में किया जा रहा था.

हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद वैक्सीन अब प्रीऑरिटी लिस्ट में शामिल लगभग 27 करोड़ लोगों का कोरोनोवायरस टीकाकरण किया जाएगा. आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई और सीजीएचएस के तहत 687 अस्पतालों के तहत लगभग 10,000 अस्पतालों को कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) के रूप में उपयोग किया जा सकता है. राज्यों को सीवीसी के रूप में राज्य सरकार स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत सभी प्राइवेट अस्पतालों का उपयोग करने की स्वतंत्रता भी दी गई है. यह भी पढ़ें: Fact Check: कोरोना वैक्सीन के लिए देनी पड़ेगी 500 रुपये की फीस? जानें इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस खबर का सच

1. कोविड-19 वैक्सीन के लिए फेज 2 में कौन आवेदन कर सकता है: 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग और 45 से अधिक कोमोरिडिटी(दो से अधिक बीमारी) वाले लोग सोमवार से को-विन प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.

2. वॉक-इन प्रावधान: लाभार्थियों को सेशन साइट्स पर खुद को पंजीकृत करने के लिए वॉक-इन प्रावधान भी होगा.

3. सरकारी सुविधाओं पर मुफ्त वैक्सीन: सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर कोरोना की वैक्सीन नि: शुल्क प्रदान की जाएगी और प्राइवेट स्वास्थ्य सुविधाओं पर इसके लिए भुगतान करना होगा. सभी प्राइवेट अस्पताल शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए टीकों के लिए 150 रुपये और सेवा शुल्क 100 रुपये का शुल्क ले सकते हैं.

4. एप्पोइंटमेंट बुकिंग: सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए को-विन पोर्टल राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा घोषित टीकाकरण केंद्रों के आधार पर एप्पोइंटमेंट बुकिंग की सुविधा उनके स्थान के साथ प्रदान करेगा, एप्पोइंटमेंट स्लॉट के अनुसार डेट और टाइम दिया जाएगा.

5. साइट, सरकारी या प्राइवेट चुनने का विकल्प: को-विन प्लेटफॉर्म का नया वर्जन जीपीएस-सक्षम होगा और लाभार्थियों के पास सरकारी और प्राइवेट दोनों सुविधाओं पर टीकाकरण सेशन साइट चुनने का विकल्प होगा. यह भी पढ़ें: Corona Vaccine Registration: 1 मार्च से कोरोना वैक्‍सीन का दूसरा चरण होगा शुरू, यहां जानिए सभी जरूरी बातें

6. पंजीकरण के लिए हेल्पर: वाक-इन पंजीकरण के दौरान जो लोग तकनीक के जानकर नहीं होंगे उनके लिए हेल्पर्स उपलब्ध होंगे.

7. गृह राज्य में वैक्सीन प्राप्त कर सकते हैं: लाभार्थी के पास अपने गृह राज्य में टीका लगाने का विकल्प भी होगा.

8. कोमोरिडिटी (comorbidities) लोगों को प्रूफ दिखाना होगा: एक से ज्यादा बीमारी से संक्रमित लोगों को या 45 वर्ष से ज्यादा आयु वाले लोगों को चिकित्सा प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा. सरकार को उन शर्तों को निर्दिष्ट करना अब भी बाकी है, जिन्हें 45 से अधिक आयु वर्ग में शामिल किया जाएगा.

9. पंजीकरण कैसे करें:  लाभार्थी को बस अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा और बदले में, एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिससे उसका अकाउंट बनाया जाएगा. कोई भी अपने परिवार के सदस्यों को खाते में पंजीकृत करवा सकता है.

10. आरोग्य सेतु या अन्य ऐप से भी पंजीकरण करें: को-विन कई एप्लीकेशन से पंजीकरण और एप्पोइंटमेंट लेने में सक्षम होंगे, जिसमें आरोग्य सेतु या किसी भी अन्य एप्लिकेशन जैसे कि सामान्य सेवा ऐप शामिल हैं. हालांकि, 45 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और लोगों को सोमवार को केवल पोर्टल या ऐप के माध्यम से पंजीकरण करने की अनुमति होगी.