COVID Booster Dose: 18 साल से ऊपर के लोगों को आज से लगेगी बूस्टर डोज, जानें क्या है शर्त और कितनी होगी कीमत?
कोरोना वैक्सीनेशन (Photo Credits: Twitter)

रविवार से देश के निजी अस्पतालों में 18+ लोगों को बूस्टर डोज (Booster Dose) लगनी शुरू हो जाएगी. 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों को आज से प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज लगवाने की इजाजत मिल गई है. यानी अब सभी वयस्क लोग प्राइवेट सेंटर में जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. Corona: क्या देश में आएगी चौथी लहर? XE वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में मिला दूसरा केस. 

क्या है शर्त

वे सभी जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और दूसरी खुराक लगने के बाद 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वो इस डोज को लगवाने के लिए पात्र माने जाएंगे. ये सभी प्राइवेट सेंटर में जाकर वैक्सीन की तीसरी डोज ले सकते हैं. इसके अलावा 60 साल से ऊपर के लोगों को प्रिकॉशन डोज पहले की तरह लगती रहेगी.

लगेगी कौनसी वैक्सीन

आपको जिस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी है वही वैक्सीन आपको बूस्टर डोज के तौर पर भी लगेगी. यानी अगर आपको पहले कोविशील्ड लगी है तो आपको बूस्टर डोज भी कोविशील्ड ही लगेगी.

कितनी होगी कीमत

प्राइवेट अस्पतालों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों वैक्सीन 225 रुपये प्रति डोज की कीमत पर मिलेंगी. केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की एक डोज की कीमत के अलावा 150 रुपये तक ही सर्विस चार्ज ले सकेंगें. इस तरह से वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाने वाले 18 से 59 साल के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में अब तीसरी डोज के लिए अधितम 375 रुपये ही देने होंगे. सरकारी सेंटर में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज मुफ्त में लगेगी.

क्यों है जरूरी

कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. वहीं इसके कई नए वेरिएंट के साथ खतरा बढ़ता जा रहा है. इससे निपटने के लिए सरकार की ओर वैक्सीन की दो डोज के बाद अब तीसरी डोज भी लगाई जा रही है. अभी तक के रिसर्च के मुताबिक समय के हिसाब से लोगों की रोग प्रतिरोध क्षमता कम होने लगती है, इसलिए वैक्सीन की तीसरी डोज इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए जरूरी है.

क्या है प्रक्रिया

अगर आपने CoWin ऐप पर पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है, तो पात्र लोगों को इसी ऐप से बूस्टर डोज के लिए मैसेज आएगा. आप https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं. इसमें सबसे पहले अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और OTP प्राप्त करें. इसके तुरंत बाद आपको पता चल जाएगा कि आप बूस्टर के लिए पात्र हैं या नहीं. ध्यान दें दूसरी डोज लिए हुए आपको 9 महीने का समय हो चुका होगा, तभी आपका रजिस्ट्रेशन होगा.