Srinagar Grenade Blast: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के पास एक ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में कम से कम दस लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, धमाका उस समय हुआ जब संडे बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे. धमाके की आवाज सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और मेडिकल टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हमला आतंकियों द्वारा भीड़भाड़ वाले संडे बाजार में किया गया, जो कि श्रीनगर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है. धमाके के बाद पुलिस और पैरा-मिलिट्री फोर्सेज ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
श्रीनगर में ग्रेनेड ब्लास्ट, 6 लोग घायल
The number of injured in the #Srinagar #grenade attack is said to be 6. https://t.co/KNvrucomdA
— Ajay Kaul (@AjayKauljourno) November 3, 2024
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब शनिवार को श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके खनयार में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप पाकिस्तानी कमांडर को ढेर कर दिया था. इस घटना के बाद से ही सुरक्षा बलों ने पूरे श्रीनगर में सतर्कता बढ़ा दी थी, लेकिन इसके बावजूद आतंकियों ने इस भीड़भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने इस हमले को अंजाम देने के लिए बाजार में मौजूद लोगों की भीड़ का फायदा उठाया.
इस हमले के बाद श्रीनगर समेत पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके को सुरक्षित करने में जुटी हैं और इस घटना के पीछे के असल मकसद का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं.