COVID-19: दही हांडी, गणपति महोत्सव में न जुटे भीड़, केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार को दी सलाह

महाराष्ट्र में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्र ने राज्य सरकार को मद्देनजर, इन त्योहारों पर स्थानीय तौर पर लोगों के जुटने पर पाबंदियां लगाने पर विचार करने को कहा है ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्र ने राज्य सरकार को मद्देनजर, इन त्योहारों पर स्थानीय तौर पर लोगों के जुटने पर पाबंदियां लगाने पर विचार करने को कहा है ताकि COVID-19 के प्रसार को रोका जा सके. केंद्र ने कहा है कि आने वाले दिनों में दही हांडी और गणपति उत्सव होने वाला है. ऐसे में भीड़ जुट सकती है. इसलिए राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर भीड़भाड़ और बड़े पब्लिक इवेंट्स पर रोक लगाए. Maharashtra: दूसरी लहर से अधिक भयावह होगी COVID की तीसरी लहर? मुंबई, पुणे के लिए चेतावनी.

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या पिछले एक महीने में कम हुई है लेकिन महाराष्ट्र के कुछ जिले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. भूषण ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत निर्देश जारी किये गए.

उन्होंने कहा, “इस आदेश के आलोक में, और सुझाव दिया जाता है कि महाराष्ट्र में आगामी त्योहारों के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा लोगों के इकट्ठा होने के मद्देनजर (जिनमें दही हांडी और गणपति महोत्सव शामिल है) राज्य सरकार स्थानीय तौर पर पाबंदी लगाए.”

राज्य में 4,654 नए केस 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,654 नए मामले सामने आए. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 170 मरीजों की मौत हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3,301 मरीज संक्रमण मुक्त हुए.

महाराष्ट्र में फिलहाल 51,574 सक्रिय मरीज है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 362 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि में पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि जालना, अकोला, वर्धा, गोंदिया, भंडारा और नागपुर जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया.

Share Now

\