Coronavirus: दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना से संक्रमित, सीएम अरविंद केजरीवाल ने की पुष्टि 

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भारत सहित देश के हर राज्य में जारी है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वही कोविड-19 ने राजधानी दिल्ली में भी अपना कहर बरपाया है. राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,700 के पार चली गई है. इसी बीच दिल्ली के जहांगीरपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि यहां एक ही परिवार के कुल 26 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का प्रकोप भारत सहित देश के हर राज्य में जारी है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वही कोविड-19 (COVID-19) ने राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी अपना कहर बरपाया है. राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,700 के पार चली गई है. कोरोना की चपेट में आने से 42 लोगों की मौत हुई है. इसी बीच दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि यहां एक ही परिवार के कुल 26 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. पीटीआई के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने इस खबर की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली के जहांगीरपुरी के ब्लॉक सी में शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित 26 मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. एहतियातन पुरे इलाके को सील किया गया है. कोरोना के चलते इस इलाके पहले से ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. यह भी पढ़े-कोविड-19 के लिए दिए गए अस्पतालों से गैर-कोरोना वायरस रोगियों को रविवार तक शिफ्ट करें: दिल्ली सरकार

PTI का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ कोरोना को लेकर जो मौजूदा हालत हैं उसे देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. जिसके अनुसार राजधानी में अब कोविड-19 खिलाफ लड़ाई में शामिल कोई भी कर्मचारी की यदि कोरोना के चलते मौत होती है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ की मदद देगी.

केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले उसमें स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर, नर्स और अस्पताल के सफाई कर्मी ही शामिल थे. लेकिन सरकार ने अब इसमें टीचर, सिविल डिफेंस कर्मी, पुलिसम सहित वे सभी लोग शामिल होंगे जो कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में ड्यूटी कर रहे हैं.

Share Now

\