भारत ने निभाई दोस्ती, अफगानिस्तान को भेजी COVID-19 वैक्सीन की खेप, इन देशों में भी जल्द होगी सप्लाई
भारत ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत केवल 20 दिनों में ही 56.36 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 55 फीसदी हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन हो चुका है.
नई दिल्ली: भारत ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत केवल 20 दिनों में ही 56.36 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 55 फीसदी हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं, भारत अपने मित्र देशों की भी कोरोना से लड़ने में खूब मदद कर रहा है. इसी क्रम में भारत ने अपने दोस्त अफगानिस्तान (Afghanistan) को कोरोना वायरस की वैक्सीन की एक खेप भेजी है. Coronavirus Cases Update: दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों आकड़ा पहुंचा 10.53 करोड़, 22 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र से एयर इंडिया की मुंबई-दिल्ली-काबुल फ्लाइट से कोरोना वायरस की वैक्सीन अफगानिस्तान भेजी गई है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत इस महीने चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन की आपूर्ति करेगा. भारत सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, मंगोलिया, आदि को वाणिज्यिक आधार पर आगे की आपूर्ति भेजेगा. इसके अलावा अफ्रीका को 1 करोड़ और 10 लाख वैक्सीन की खुराक की आपूर्ति संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए की जाएगी.
20 जनवरी से भारत ने पड़ोसी और मित्र देशों में वैक्सीन की 55 लाख से अधिक खुराकें भेंट की हैं. इसमें भूटान को 1.5 लाख, मालदीव को 1 लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, म्यांमार को 15 लाख, मॉरीशस को 1 लाख, सेशेल्स को 50,000, श्रीलंका को 5 लाख और बहरीन को 1 लाख जीवन रक्षक कोरोना वैक्सीन दी गई.
वहीं, भारत ने ओमान को एक लाख वैक्सीन की खुराक, कैरिकोम देशों को पांच लाख खुराक, निकारागुआ को दो लाख खुराक देने की योजना बनाई है. इस बीच भारत ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में बहरीन को कोरोना वैक्सीन की एक लाख खुराक भेजी, जो भारत से वैक्सीन प्राप्त करने वाला पहला खाड़ी देश है.