चुनाव आयोग के हेडक्वार्टर पर COVID-19 वैक्सीनेशन अभियान हुआ शुरू

भारतीय निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन सदन, दिल्ली में कार्यरत अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आज से कोविड-9 टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एम एस गिल के टीका लगवाने के साथ ही टीकाकरण अभियान शुरू हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने निर्वाचन सदन, दिल्ली में कार्यरत अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आज से कोविड-9 टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एम. एस. गिल के टीका लगवाने के साथ ही टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्तों सुशील चंद्रा व राजीव कुमार निर्वाचन आयोग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम का लाभ उठाने के बाद टीका लगवाएंगे. फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक 11वें दिन से करती असर- सर्वे

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार अरोड़ा ने हाल में घोषणा की थी कि आगामी विधानसभा चुनावों में चुनावी ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को ‘फ्रंटलाइन वर्कर्स’ घोषित कर दिया गया है और इसलिए उनकी चुनाव ड्यूटी शुरू होने से पहले उनका टीकाकरण कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टीकाकरण से चुनाव की ड्यूटी में लगे अधिकारी कोविड के डर के बिना अपनी ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. अरोड़ा ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान से चुनाव कराने के लिए स्थिति ज्यादा अनुकूल हो गई है. डॉक्टरों, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था के साथ ईसीआई में विशेष शिविर भी लगाया गया है.

विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत, पांच राज्यों और संघ शासित क्षेत्र के लाखों चुनाव अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव की ड्यूटी में जाने से पहले टीकाकरण की पहली खुराक लगाई जाएगी.

Share Now

\