COVID-19 Updates In India: दिसंबर 2019 में चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैले कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है और दुनिया के तमाम देश साथ मिलकर इस महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं. भारत में भी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ लोग एकजुट होकर लड़ रहे हैं और इस वायरस के प्रसार की रोकथाम के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद इसके देश में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है. आलम तो यह है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 संक्रमितों (COVID-19 Patients) की संख्या में बेहिसाब बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है, लेकिन यहां राहत की बात तो यह भी है कि जितनी तेज रफ्तार से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उतनी ही तेजी से मरीज रिकवर भी हो रहे हैं और इस संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी दुनिया के अन्य देशों की तुलना में बेहद कम है.
रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 78,761 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 948 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. ताजा आकंड़ों के साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख के पार पहुंच गया है. देश में मरीजों कुल संख्या बढ़कर 35,42,734 हो गई है, जिनमें 7,65,302 केस एक्टिव हैं, 27,13,934 मरीज इलाज के बाद ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब तक 63,498 मरीजों की इस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates: कोरोना वायरस से संक्रमित 0.29% रोगी वेंटिलेटर पर, 1.93% आईसीयू में, रिकवरी रेट 76.47 प्रतिशत
देखें ट्वीट-
India's #COVID19 case tally crosses 35 lakh mark with a spike of 78,761 new cases & 948 deaths in the last 24 hours.
COVID-19 case tally in the country stands at 35,42,734 including 7,65,302 active cases, 27,13,934 cured/discharged/migrated & 63,498 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/Nx66Q72yQp
— ANI (@ANI) August 30, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) यानी आईसीएमआर (ICMR) के अनुसार, 29 अगस्त तक कोविड-19 के लिए कुल 4,14,61,636 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,55,027 सैंपल शनिवार को टेस्ट किए गए हैं.
देखें ट्वीट-
The total number of samples tested up to 29th August is 4,14,61,636 including 10,55,027 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/SDg1yVQIzZ
— ANI (@ANI) August 30, 2020
कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र लगातार देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है. राज्य में कुल 7,63, 281 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में लगातार पुलिसकर्मी भी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं और राज्य में बढ़ते कोरोना के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु दूसरे स्थान पर और आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates In India: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड 76,472 नए पॉजिटिव केस, देश में संक्रमितों की तादात 34 लाख के पार, अब तक 62,550 मरीजों की मौत
गौरतलब है कि शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने जानकारी देते हुए कहा कोविड-19 मरीजों की रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी हो रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सिर्फ 0.29% मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं, वहीं 1.93% मरीज आईसीयू पर और 2.88% पेशेंट ऑक्सीजन पर हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि देश में मृत्यु दर घटकर 1.81 प्रतिशत हो गई है और रिकवरी दर 76.47 प्रतिशत है. डबलिंग रेट में भी काफी सुधार आया है, ये 30-31 दिन है.