कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप देश में तेजी बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि कोरोना वायरस से संक्रमित अधिक लोग ठीक हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने जानकारी देते हुए कहा कि सीओवीआईडी -19 के केवल 0.29% रोगी वेंटिलेटर पर हैं, 1.93% आईसीयू पर और 2.88% मामले ऑक्सीजन पर हैं. पिछले 24 घंटों में 9 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि देश में मृत्यु दर घटकर 1.81 प्रतिशत हो गई है और रिकवरी रेट 76.47 प्रतिशत है. डबलिंग रेट में भी काफी सुधार आया है, ये 30-31 दिन है.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से देश में COVID-19 केस के बड़ी संख्या में आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के रिकॉर्ड 76,472 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 1,021 मरीजों की मौत हुई है. ताजा आंकड़ों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 34 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.
ANI का ट्वीट:-
The Health Minister informed the GOM that only 0.29% of COVID-19 patients are on ventilators, 1.93% on ICU & 2.88% of cases are on oxygen support. More than 9 lakh samples were tested in the last 24 hours: Govt of India https://t.co/YVtrcyno9t
— ANI (@ANI) August 29, 2020
आंकड़ो पर नजर डालने तो देश में संक्रमितों की कुल संख्या 34,63,973 हो गई है, जिसमें 7,52,424 मामले अब भी एक्टिव हैं, जबकि 26,48,999 मरीज इलाज के जरिए अब तक ठीक हो चुके हैं और अब तक इस संक्रमण के चलते 62,550 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं देश में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस सबसे अधिक हैं.