नई दिल्ली: देश में कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलें कुछ कम जरूर हुए हैं, लेकिन मौत के आंकड़े अपने आप में एक डरावनी तस्वीर दिखा रहे हैं. रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में COVID-19 के कारण 974 मौतें हुईं, जबकि संक्रमण के 34,389 नए मामले आए. राज्य में नए मामलों की संख्या लगातार तीसरे दिन 40,000 से नीचे रही. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,68,109 हो गई है. वहीं संक्रमितों के ठीक होने की दर 89.74 प्रतिशत है. भारत में COVID की तीसरी लहर कैसी होगी? कैसे होगा कम से कम नुकसान? जानिए एक्सपर्ट का जवाब.
बात करें राजधानी दिल्ली (Delhi) की तो यहां रविवार को कोरोना से 262 लोगों की मौत हो हुई जबकि संक्रमण के 6,456 नए मामले सामने. राजधानी में संक्रमण की दर घटकर 10.40 फीसदी हो गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार यह लगातार तीसरा दिन है, जब दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या दस हजार से कम दर्ज हुई है. दिल्ली में फिलहाल 62,783 एक्टिव केस हैं. क्या आप भी COVID वैक्सीन लगवाने में झिझक रहे है? जानिए हिचकिचाहट की वजह.
महाराष्ट्र में घट रही नए मामलों की संख्या
Maharashtra reports 34,389 new #COVID19 cases, 59,318 discharges and 974 deaths in the last 24 hours
Total discharges 48,26,371
Death toll 81,486
Total cases 53,78,452
Active cases 4,68,109 pic.twitter.com/3M0j67isCU
— ANI (@ANI) May 16, 2021
दिल्ली में 6 हजार से अधिक केस
Delhi reports 6,456 fresh COVID-19 cases (positivity rate at 10.40 %), 9,706 recoveries, and 262 deaths in the last 24 hours
Active cases: 62,783
Total recoveries: 13,09,578
Death toll: 21,506 pic.twitter.com/GuFCdYYVBC
— ANI (@ANI) May 16, 2021
इस बीच दिल्ली में लॉकडाउन को एक सप्ताह बढ़ा दिया गया है. अब 24 मई की सुबह 5:00 बजे तक पाबंदिया लागू रहेंगी. इस दौरान दिल्ली में मेट्रो नहीं चलेगी. रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा, संक्रमण से निपटने में अभी तक मिली सफलता पर अभी ढील देकर पानी नहीं फेरा जा सकता.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,531 नए मामले सामने आए. इस अवधि में 403 मरीजों की मौत हुई और 36,475 मरीज ठीक हुए. राज्य में वर्तमान में कोरोना के 6,00,147 सक्रिय मामले हैं.