COVID-19 Spike: इन राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना के नए केस, देश में अभी 16.96 फीसदी एक्टिव मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि, वर्तमान में 12 राज्यों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है जबकि सात राज्यों में यह संख्या 50 हजार से एक लाख के बीच है. 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम सक्रिय मामलों की संख्या है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से कहर मचा रहा है. इन सब के बीच राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बेड, ऑक्सीजन और अन्य जरूरी दवाओं की कमी देखी जा रही है. कई राज्यों में कोरोना के हालात भयावह हो गए हैं. देश में लाखों की संख्या में हर रोज़ नए मामले आ रहे हैं, जबकि हजारों की संख्या में मौत दर्ज हो रही हैं. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. कोरोना मरीजों में दिख रहा यह नया घातक इंफेक्शन, दिल्ली में Mucormycosis के 6 मामले- यहां जानें इसके लक्षण.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि, वर्तमान में 12 राज्यों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है जबकि सात राज्यों में यह संख्या 50 हजार से एक लाख के बीच है. 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम सक्रिय मामलों की संख्या है.

मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ उन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां कोविड-19 के रोजाना मामलों में लगातार कमी आ रही है. बहरहाल, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और ओडिशा उन राज्यों में शामिल हैं जहां संक्रमण की दर बढ़ रही है.

जिन राज्यों में कोविड मामले बढ़ रहे हैं, वे राज्य हैं कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, उड़ीसा और उत्तराखंड. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 24 राज्यों में फिलहाल 15 फीसदी से अधिक संक्रमण दर है और नौ राज्यों में यह दर पांच से 15 फीसदी के बीच है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने कहा, देश में 16.96 फीसदी सक्रिय मामले हैं और लगभग 82 फीसदी मामले रिकवर हो चुके हैं. मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है. कल 4,14,188 नए मामले दर्ज किए गए. कल 18,26,490 टेस्ट किए गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि जो लाभार्थी कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए और अनुशंसित टीकाकरण कार्यक्रम को समय पर पूरा किया जाए.

Share Now

\