मुंबई. कोरोना वायरस ने भारत (Coronavirus In India) में कहर बरपाया है. इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हुआ है. भारत में कोरोना वायरस के अब तक 169 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे ज्यादा 49 लोग कोविड-19 से संक्रमित है. इसी बीच खबर है कि कल से महाराष्ट्र के पश्चिम रेलवे पर एसी लोकल को रद्द कर दिया गया है. इसकी जगह पर 31 मार्च तक नॉन-एसी उपनगरीय सेवाएं (Non-AC Suburban) यात्रियों को मिलेंगी.
वही इससे पहले कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज मीडिया से बातचीत में आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे बस और ट्रेनों की यात्रा कम करें. इसके साथ ही मुंबई के दफ्तरों को खाना पहुंचाने वाली डब्बावालों ने भी अपनी सेवाएं 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप: अब तक COVID-19 के 49 मामलों की पुष्टि, हाजीअली और माहिम दरगाह अगले आदेश तक बंद
ANI का ट्वीट-
AC local services on Western Railway in Maharashtra will be cancelled from tomorrow & will be replaced by non-AC suburban services, till 31st March: Public Relations Officer (PRO), Western Railway. #Coronavirus pic.twitter.com/RS1Myhdcd3
— ANI (@ANI) March 19, 2020
वही सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि ट्रांसहार्बर लाइन यानी ठाणे-वाशी / नेरूल / पनवेल पर चलने वाली 16 एसी उपनगरीय सेवाएं को कोरोना वायरस के मद्देनजर कल से लेकर 31 मार्च तक रद्द करने का फैसला लिया गया है.
CR suburban update:
16 AC suburban services running on Transharbour line i.e. Thane-Vashi/Nerul/Panvel are cancelled from 20.3.2020 to 31.3.2020 in the wake of #COVID19@RailMinIndia @drmmumbaicr
— Central Railway (@Central_Railway) March 19, 2020
बता दें कि एहतियात के तौर पर मुंबई के हाजीअली और माहिम दरगाह को भी अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया गया है. इससे पहले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य के कई मंदिरों और धार्मिक स्थलों को अगले आदेश बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिनमें शिर्डी के साईं बाबा मंदिर, दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर और मुंबादेवी जैसे कई मंदिरों का समावेश है.