Coronavirus Outbreak In Maharashtra: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) हाहाकार मचा रहा है और इस महामारी के तांडव के आगे लोग बेबस होते नजर आ रहे हैं. देश के विभिन्न क्षेत्रों से नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. खासकर, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का अधिक प्रभाव देखा जा रहा है. यहां गुरुवार को मुंबई और उल्हासनगर से कोविड-19 (COVID-19) के दो मामलों की पुष्टि के कुछ ही घंटे बाद मुंबई से और दो नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया है. वहीं एहतियात के तौर पर एक ओर जहां मुंबई के डब्बावालों ने 20 से 31 मार्च तक अपनी सर्विस बंद रखने का फैसला किया है तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई के हाजीअली दरगाह (Haji Ali Dargah) और माहिम दरगाह (Mahim Dargah) को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. ये दोनों मामले मुंबई से सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया है. उनके अनुसार, कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद दो मरीजों को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. यह भी पढ़ें: Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना वायरस पीड़ितों का आंकड़ा, अब तक 47 लोगों में COVID-19 की हुई पुष्टि
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 49 मामले
Two patients who have been tested positive for #Coronavirus are on ventilator at Kasturba Hospital, Mumbai: Rajesh Tope, Maharashtra Minister of Public Health & Family Welfare https://t.co/pT1AYXb2vG
— ANI (@ANI) March 19, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसके प्रसार को रोकने के लिए राज्य के कई मंदिरों और धार्मिक स्थलों को अगले आदेश तक पहले से ही बंद कर दिया गया है. अब इसी कड़ी में मुंबई के मशहूर हाजीअली दरगार और माहिम दरगाह को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. अगली सूचना तक यहां श्रद्धालुओं के प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है. बताया जाता है कि रोजाना हाजीअली में करीब 20,000 से 25,000 श्रद्धालु आते हैं, जबकि माहिम दरगाह में 12,000 से 15,000 श्रद्धालु रोजाना पहुंचते हैं. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप: मुंबई के डब्बावालों का बड़ा फैसला- 20 से 31 मार्च तक नहीं देंगे अपनी सर्विस
हाजीअली और माहिम दरगाह बंद
Also Mt mary church, mahim st michael church (no mass yday wednesday)
Good people are Co-operating
— @PotholeWarriors🇮🇳 #PotholeFreeCity 🛵🚙🛣 (@PotholeWarriors) March 19, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते महाराष्ट्र में पहले से ही शिर्डी के साईं बाबा मंदिर, दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर और मुंबादेवी जैसे कई मंदिरों को बंद कर दिया गया है. इसी कड़ी में अब अगले आदेश तक मुंबई के मशहूर हाजीअली दरगाह और माहिम दरगाह को भी बंद कर दिया गया है, जिसके बाद यहां श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लग गया है.