COVID-19: फिर डरा रही कोरोना की रफ्तार, नए वेरिएंट को लेकर WHO ने चेताया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि वायरस का अगला वेरिएंट अधिक खतरनाक हो सकता है. WHO ने कहा कि दुनियाभर में अभी भी Omicron के मामले सामने सामने आ रहे हैं. इसके अलावा इसके सब वेरिएंट BA.4, BA.5, BA.2.12.1 भी महामारी की रफ्तार को बढ़ा रहे हैं. ऐसे में कोई दूसरा नया वेरिएंट खतरनाक साबित हो सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित कई राज्यों में कोरोना (COVID-19) के ममलों में इजाफा जारी है. कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चौथी लहर की शुरुआत हो सकती है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 3303 नए मामले सामने आए हैं. बुधवार के मुकाबले यह आंकड़ा 12.8 फीसदी ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 39 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोगों में बीमारी गंभीर नहीं: सत्येंद्र जैन. 

नए वेरिएंट को लेकर WHO ने चेताया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि वायरस का अगला वेरिएंट अधिक खतरनाक हो सकता है. WHO ने कहा कि दुनियाभर में अभी भी Omicron के मामले सामने सामने आ रहे हैं. इसके अलावा इसके सब वेरिएंट BA.4, BA.5, BA.2.12.1 भी महामारी की रफ्तार को बढ़ा रहे हैं. ऐसे में कोई दूसरा नया वेरिएंट खतरनाक साबित हो सकता है.

इस बीच नए वेरिएंट पर INSACOG ने कहा, भारत में अब तक कोरोना के बहुत कम रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट सामने आए हैं. INSACOG ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जो रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट आए हैं, उनमें से किसी में ट्रांसमिशन बढ़ता दिख रहा है और न ही गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ रही है. INSACOG ने बताया कि दुनिया में XD और XE वैरिएंट पर नजर रखी जा रही है. XE वेरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है. इसलिए XE वेरिएंट को ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है. XD में ओमिक्रॉन का S-जीन और डेल्टा जीनोम शामिल है.

दिल्ली में बिगड़ते हालात

देश में 24 घंटे में कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 41 फीसदी से ज्यादा अकेले दिल्ली के हैं. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1,367 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई. राजधानी में संक्रमण दर 4.50 फीसदी रही. इससे पहले मंगलवार को 1,204 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,832 पर पहुंच गयी, जबकि 11 अप्रैल को यह 601 थी.

Share Now

\