चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) विधानसभा का अगला सत्र 28 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. सत्र शुरू होने से पहले स्पीकर ने कोरोना संकट के चलते एक आदेश जारी किया है. दरअसल सेशन अटेंड करने से पहले सारे अधिकारियों, कर्मचारियों और विधायकों को कोरोना टेस्ट करवाना होगा. सेशन अटेंड करने के लिए सभी मंत्रियों, विधायकों को अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव दिखानी होगी.
विधायकों को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आनी होगी इसके बाद ही विधानसभा में प्रवेश की मंजूरी दी जाएगी. सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान सत्र की मंजूरी ली गई. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने की थी. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine Update: कोरोनो वायरस वैक्सीन की 50 लाख खुराक खरीदने पर केंद्र सरकार कर रही विचार- रिपोर्ट.
बता दें कि पंजाब में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में रोजाना कोविड-19 जांच की क्षमता 30,000 तक बढ़ाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
एक बयान में बताया गया कि राज्य में कोविड-19 जांच की मौजूदा क्षमता रोजाना 20,000 है. सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करते हुए राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने इसी दौरान जांच क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया.