COVID-19 Vaccine Update: कोरोनो वायरस वैक्सीन की 50 लाख खुराक खरीदने पर केंद्र सरकार कर रही विचार- रिपोर्ट
वैक्सीन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से सामना करने के लिए भारत समेत दुनियाभर तमाम देश वैक्सीन (Vaccine) आने का इंतजार कर रहे है. देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण और मौत के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने वैक्सीन लाने की तैयारी तेज कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार फ्रंटलाइन वर्कर्स, सेना के जवानों और कुछ अन्य लोगों के लिए कोविड-19 (COVID-19) वैक्सीन की लगभग 50 लाख खुराक का आर्डर देने पर विचार कर रही है. चूंकि कोरोना का कहर पूरी दुनिया पर होनें के कारण वैक्सीन की मांग भी बहुत अधिक होगी, ऐसे में फ्रंटलाइन वर्कर्स और संक्रमण के जोखिम में रहने वाले कमजोर नागरिकों तक वैक्सीन को पहुँचाना आवश्यकता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन को सप्लाई करने और उसके वितरण को लेकर केंद्र चर्चा कर रही है. यह भी विचार किया जा रहा है कि वैक्सीन पहले किन-किन लोगों को उपलब्ध कराई जाए. बताया जा रहा है कि भारत में वैक्सीन को लेकर गठित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने वैक्सीन (Vaccine) के वितरण पर रणनीति तैयार की है. साथ ही समूह ने सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को सलाह दी के वे वैक्सीन की खरीद के लिए स्वयं कोई कदम न उठाए. अभी तक वैक्सीन की खरीद, प्रबंधन और वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए डिजिटल माध्यमों का सहारा लेने पर विचार किया गया है. COVID-19 Vaccine Update: दुनियाभर में 28 कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल जारी, 6 अंतिम चरण में

विशेषज्ञ समूह ने कोरोना वैक्सीन की खरीद के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधनों के विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा की. विशेषज्ञ समूह ने देश में घरेलू टीका निर्माण क्षमता पर विचार विमर्श किया गया और साथ में किस देश से वैक्सीन मंगवाई जाए इस पर चर्चा की गई.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी दुनिया में कोरोना वायरस के 140 से अधिक टीकों का अनुसंधान हो रहा है, जिनमें 28 का क्लिनिकल परीक्षण शुरू हो चुका है. इन 28 टीकों में 6 का क्लिनिकल परीक्षण अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है. जबकि दुनिया भर में कोरोना की 120 दवायें बन कर तैयार हो चुकी हैं, लेकिन फिलहाल सभी का ट्रायल चल रहा है.

उधर, भारत के तीन टीके भिन्न-भिन्न परीक्षणों में प्रवेश हो चुके हैं. विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों द्वारा इसकी सुरक्षा साबित करने पर ये टीके बाजार में आएंगे. भारत का पहला स्वदेशी कोरोनोवायरस वैक्सीन उम्मीदवार COVAXIN शामिल है जिसे भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर तैयार किया है,  जबकि Zydus Cadila का ZyCoV-D भी कोरोना वैक्सीन की रेस में है. ऑक्सफोर्ड और पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किए गए Covishield का भी क्लिनिकल ट्रायल देश में चल रहा है.