COVID-19: दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में भी कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, राज्य के 55 फीसदी केस मुंबई से
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

देश में एक बार फिर पाबंदियों का दौर लौट आया है. एक तरफ जहां ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी जारी है वहीं कई जगह कोरोना के मामलों में भी उछाल दिख रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के सांगली (Sangli) के मिराज शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के 18 MBBS छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमित छात्रों को पूरी तरह से वैक्सीन लगाई गई थी. यानी सभी छात्र वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद कोरोना संक्रमित हुए हैं. देश में सामने आए COVID के 6358 नए केस, ओमिक्रॉन मामले बढ़कर हुए 653- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं, साथ ही कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में एक्सपर्ट कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave) को लेकर लगातार चेतावनी दे रहे हैं. महाराष्ट्र में भी हालात अब खराब होते नजर आ रहे हैं. राज्य में कोरोना के 55 फीसदी नए केस मुंबई से आ रहे हैं.

मुंबई में भी लगातार कोरोना मामलों में इजाफा जारी है. सोमवार को महाराष्ट्र से कोरोना के 1,426 नए केस आए. इसमें से 809 अकेले मुंबई से थे. इससे पहले 26 दिसंबर को, राज्य में 1,648 मामले दर्ज किए, जिनमें से 896 मुंबई से थे.पिछले 10 दिनों में मुंबई में एक्टिव केस में 128 फीसदी का इजाफा हुआ है. मुंबई में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 4,765 हो गए हैं.

राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने का फैसला ले सकती है. राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला 15 दिन बाद राज्य के हालात का जायजा लेने के बाद लिया जाएगा. राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि सरकार स्थिति की समीक्षा करेगी और समीक्षा के बाद स्कूलों और विश्वविद्यालयों पर निर्णय लेगी.