COVID-19: भारत में 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा कोविड मामले, 738 लोगों की मौत
कोरोना की जांच करवाता शख्स (Photo credit: PTI)

नई दिल्ली, 3 जुलाई : भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना से 738 लोगों की मौत दर्ज की गई, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं और वहीं इस दौरान 44,111 नए मामले सामने आए हैं. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को दी. 8 अप्रैल को, भारत ने कोविड के कारण 780 मौतें दर्ज की गई थी. भारत ने शुक्रवार को कोविड के कारण चार लाख मौतों का आकड़ा पार कर लिया है. छह लाख मौतों के साथ, अमेरिका इस सूची में सबसे ऊपर है और उसके बाद ब्राजील में कोरोनोवायरस के कारण 5.2 लाख मौतें हुई है.

देश में कोविड-19 से पहली मौत पिछले साल मार्च में हुई थी. 23 मई, 2021 को, देश में 24 घंटों में 4,454 मौतें दर्ज की गई थी. 30 जून को, भारत में कोरोनोवायरस के कारण 817 मौतें दर्ज की गई, जो 10 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. शनिवार को पिछले दो महीनों में लगातार 15वां दिन है जब मरने वालों की संख्या 2,000 अंक से नीचे रही है. भारत द्वारा 25 जून को तीन करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद कुल मामले बढ़कर 3,05,02,362 हो गए. यह लगातार 25वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए. 29 जून को, भारत में 37,566 मामले दर्ज किए गए, जो 18 मार्च के बाद सबसे कम है जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए.

कोरोना के सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 4,95,533 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,01,050 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 57,477 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,96,05,779 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 34,46,11,291 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 43,99,298 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 2 जुलाई तक कोविड-19 के लिए 41,64,16,463 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से शुक्रवार को 18,76,036 नमूनों की जांच की गई.