नई दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज खत्म हो रहे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.कोरोना के चलते पहले ही कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था. जिसमे महाराष्ट्र,ओडिशा, पंजाब तेलंगाना और तमिलनाडु का समावेश था. इसी बीच दिल्ली मेट्रो ने भी लॉकडाउन बढ़ने के बाद एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने भी मेट्रो ट्रेनों का परिचालन बंद रखने का फैसला किया है. इसके साथ ही मुंबई (Mumbai),कोलकाता (Kolkata), बेंगलुरु (Bengaluru) में सहित अन्य जगहों पर भी मेट्रो सेवा बंद रहेगी.
बता दें कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव डी.एस. मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि आज से 3 मई तक देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही मेट्रो रेल सेवाएं भी 3 मई तक रद्द रहेंगी. इससे पहले भारतीय रेलवे ने भी अगले आदेश तक सभी तरह की टिकट बुकिंग रोक लगाई है. लेकिन इस दौरान ऑनलाइनट टिकट रद्द करने की सुविधा शुरू रहेगी. इसके साथ ही 3 मई तक बुक की गई हर टिकट के पूरे पैसे ग्राहकों को मिलेंगे. यह भी पढ़े-सभी पैसेंजर ट्रेनें 3 मई तक रद्द, IRCTC की अपील- टिकटों रद्द न करें, खुद ही मिलेगा पूरा पैसा
ANI का ट्वीट-
With today’s announcement of extending complete lockdown in the country till May 3, metro rail services will continue to be suspended till May 3: DS Mishra, Secretary of Ministry of Housing & Urban Affairs pic.twitter.com/KwARlboafe
— ANI (@ANI) April 14, 2020
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो देश में कोरोना के मामलो की संख्या 10,363 पहुंच गई है. लेकिन इनमें से 1035 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए है. इसके साथ ही कोविड-19 के चलते 339 लोगों की जान चली गई है. देश में मौजूदा समय में 8,988 सक्रिय केस हैं.