ओडिशा में महात्मा गांधी के भेष में  युवक लोगों को बांट रहा है मास्क और सेनिटाइजर, देखें वायरल तस्वीर
युवक महात्‍मा गांधी के भेष में लोगों को बांट रहा है माक्स (Photo Credits ANI)

भुवनेश्वर:  कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में ओडिशा राज्य भी हैं. इस महामारी को रोकने के लिए ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. ताकि इस महामारी से राज्य के लोगों की जान बचाया जा सके. इस बीच सरकार के साथ ही आम लोगों की तरफ से अपील की जा रही है कि इस महामारी से बचना है तो लोग अपने घरों में  रहे और लॉकडाउन का पालन. यदि वे  बहुत जरूरी होने पर घर से निकलते भी हैं तो मुंह पर मास्क जरूर लागएं. इस महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर ही भुवनेश्वर (Bhubaneswar) एम्स के पास झुग्गी-बस्तियों में एक  युवक ने महात्मा गांधी का भेष बदकर लोगों को मास्क और हैंड सेनिटाइजर बांटे.

एजेंसी एएनआई की तरफ से किए गए इस ट्वीट में आप देख सकते हैं. यह युवक भुवनेश्वरएम्स के पास झुग्गी-बस्तियों में हात्मा गांधी का भेष  बदलकर लोगों को  हैंड सेनिटाइजर बांटने के साथ ही लोगों को  स्वच्छता का संदेश दे रहा है.  वह बस्लोती में रहने वाले लोगों से अपील कर रहा है कि इस महामारी से बचने के लिए माक्स जरूर लगायें. इसके साथ हे वह साफ़ सफाई को लेकर भी बस्ती में रहने वाले लोगों को सन्देश दे रहा है. यह भी पढ़े: ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बाद अब तेलंगाना सरकार ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

बता दें कि ओडिशा में कोरोना वायरस के अब तक 54 मामले सामने आ चुके हैं. इस प्रदेश में अब तक एक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला के मौत के बाद अब तक कोरोना से किसी की जान नहीं गई है. बल्कि इन लोगों में 13 लोग ठीक भी हुए हैं. सोमवार को भी एक मरीज स्वस्थ हो गया.