महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस के तनाव को कम करने लिए केंद्र से CAPF के 20 कंपनियों की मांग

कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में नजर आ रहा है. राज्य में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं लोगों की सुरक्षा में तैनात सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी (Police) भी COVID-19 से संक्रमित हो गए हैं. वहीं 8 पुलिस के जवानों की मौत हो गई है. इसी कड़ी में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Home Minister Anil Deshmukh) ने कहा है कि कई पुलिस कर्मियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ लंबे समय से काम और तनाव का तनाव बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि रमजान ईद 25 मई को भी है, कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद के लिए राज्य सरकार ने सीएपीएफ (CAPF) की 20 कंपनियों से अनुरोध किया है.

गृह मंत्री अनिल देशमुख ( फोटो क्रेडिट- ANI )

कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में नजर आ रहा है. राज्य में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं लोगों की सुरक्षा में तैनात सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी (Police) भी COVID-19 से संक्रमित हो गए हैं. वहीं 8 पुलिस के जवानों की मौत हो गई है. इसी कड़ी में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Home Minister Anil Deshmukh) ने कहा है कि कई पुलिस कर्मियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ लंबे समय से काम और तनाव का तनाव बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि रमजान ईद 25 मई को भी है, कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद के लिए राज्य सरकार ने सीएपीएफ (CAPF) की 20 कंपनियों से अनुरोध किया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार तक 1026 नए COVID-19 केस सामने आए. वहीं राज्य के भीतर एक दिन में 53 मौतें हुईं. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24427 है,.जिसमें 921 मौतें शामिल हैं. महाराष्ट्र के मुंबई जिले में 426 नए पॉजिटिव मामले मिले और 28 मौतें हुईं, यहां कुल पॉजिटिव मामले 14781 हो गई है. जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 556 हो गया है. जबकि अस्पतालों से कुल 203 लोगों को छुट्टी दे दी गई, 3313 लोगों को आज तक डिस्चार्ज किया गया.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि इससे पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि राज्य में सेना को नहीं बुलाया जाएगा. लेकिन महाराष्ट्र में हालात धीरे-धीरे कंट्रोल के बाहर होता नजर आ रहा है. ऐसे में लोग लॉकडाउन के दौरान नियमों की अनदेखी न करें इसके लिए पुलिस फ्रंट लाइन पर खड़ी है. लेकिन अब गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सीएपीएफ के अतरिक्त बल को बुलाने का फैसला लिया है. जिसमें सीएपीएफ के 2000 हजार जवान होंगे.

Share Now

\