दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने लॉकडाउन के दौरान सब्जियों के ठेले पर की तोड़-फोड़, वीडियो वायरल होते ही निलंबित 

कोरोना निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें हर संभव मदद कर रही है. बावजूद इसके कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है. कोरोना के मद्देनजर देश में लॉकडाउन का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इस फैसले के बाद सभी राज्य सरकारें इसे सही तरीके से अमल में ला रही है.

दिल्ली पुलिस प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली. कोरोना निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें हर संभव मदद कर रही है. बावजूद इसके कोविड-19 (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है. कोरोना के मद्देनजर देश में लॉकडाउन का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इस फैसले के बाद सभी राज्य सरकारें इसे सही तरीके से अमल में ला रही है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने और जरूरत की चीजों की कोई किल्लत नहीं होगी यह केंद्र और राज्य सरकारों ने पहले ही साफ कर दिया है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी कुछ स्थानों पर झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर खुद पुलिस वाले लोगों को आवश्यक वस्तुएं मुहैया करा रहे हैं. लेकिन दिल्ली से एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसने पुलिस महकमें को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.

मध्य जिले में तैनात दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को लॉकडाउन (बंद) के दौरान सब्जियों के ठेले पर कथित तौर पर तोड़-फोड़ करने के चलते गुरूवार को निलंबित कर दिया गया है.दिल्ली पुलिस ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक दिन बाद यह कार्रवाई की है. यह भी पढ़े-कोरोना से जंग: मोदी सरकार के वित्तीय सहायता पैकेज पर राहुल गांधी बोले- सही दिशा में उठाया गया पहला कदम

बता दे कि वायरस हुए वीडियो में कांस्टेबल को एक के बाद एक सब्जियों के तीन ठेलों को पलटते हुए देखा जा सकता है. इस पुरे मामले पर डीसीपी मध्य जिला संजय भाटिया ने कहा कि "सब्जी वालों की रेहड़ियां फेंकने वाले पुलिस कांस्टेबल की पहचान राजवीर के रूप में हुई है. आरोपी सिपाही राजवीर आनंद पर्वत थाने में तैनात है. कांस्टेबल के खिलाफ जांच में आरोप सही पाये गये हैं. इसलिए उसे सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

 

Share Now

\