COVID-19: दस राज्यों में फैला कोरोना का JN.1 सब-वेरिएंट, अब तक 196 केस मिले, केरल में सबसे ज्यादा मरीज

देश में कोरोना की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है. देश में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या और जेएन.1 सब-वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद से केंद्र सरकार ने सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Representative Image | PTI

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है. देश में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या और जेएन.1 सब-वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद से केंद्र सरकार ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. सोमवार को अपडेट किए गए INSACOG के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में JN.1 सब-वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या 196 हो गई है जिसमें केरल में सबसे अधिक 83 मामले और उसके बाद गोवा में 51 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं गुजरात में इस वेरिएंट के 34, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 8, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 2, दिल्ली में 1 और ओडिशा में 1 केस सामने आया है. COVID-19: वापस आता रहेगा कोविड-19, लेकिन क्या यह चिंता की बात है?

ओडिशा उन राज्यों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जहां JN.1 सब-वेरिएंट के केस सामने आए हैं. अब तक दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के JN.1 सब-वेरिएंट मिल चुका है. Long COVID Definition: कोरोना वायरस कब बन जाता है लॉन्ग कोविड? जानें कितनी गंभीर है यह समस्या और किन लक्षणों पर देना चाहिए ध्यान.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में एक दिन में COVID-19 के 636 नए मामले आए, 3 मौतें दर्ज की गई हैं. अब एक्टिव मामलों की संख्या 4,394 हो गई है. मामलों में वृद्धि जेएन.1 सब-वेरिएंट और BA.2.86 के कारण है. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के अपडेटेड आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में केरल में दो और तमिलनाडु में एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई.

पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नये स्वरूप के कारण मामलों में तेजी आई है. महामारी के चरम पर प्रतिदिन लाखों मामले सामने आ रहे थे. वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देशभर में कोरोना वायरस से करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है. स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

Share Now

\