कोरोना से जंग जारी: भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, 3 मई तक नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें
कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में रोजाना बढ़ रही है. कोविड-19 के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खत्म हो रहे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इसी बीच भारतीय रेलवे की तरफ से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि रेलवे ने भी अपनी सेवाओं को रद्द कर दिया है. जिसके साथ ही 3 मई तक कोई भी यात्री ट्रेनें नहीं चलने वाली हैं. इस फैसले के बाद कोई भी शख्स ३ मई तक कहीं नहीं यात्रा कर सकता है.
नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में रोजाना बढ़ रही है. कोविड-19 के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज खत्म हो रहे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इसी बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि रेलवे ने भी अपनी सेवाओं को रद्द कर दिया है. जिसके साथ ही 3 मई तक कोई भी यात्री ट्रेनें नहीं चलने वाली हैं. इस फैसले के बाद कोई भी शख्स ३ मई तक कहीं नहीं यात्रा कर सकता है.
ज्ञात हो कि इससे पहले कोरोना के खतरे के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने सभी यात्री ट्रेनों को 14 अप्रैल तक नहीं चलाने का ऐलान किया था. हालांकि मालगाड़ियां चलाई जा रही हैं. लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में लाखों लोग फंस गए हैं जिन्हे अपने घरों में वापस जानें के लिए ट्रेनों के शुरू होने जा इंतजार है. यह भी पढ़े-कोरोना से जंग: 3 मई तक देश में जारी रहेगा लॉकडाउन, जानें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के 10 हजार 363 मामले हैं. इसके साथ ही 1,035 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.जबकि कोरोना के चलते 339 लोगों जान गई है.
पीएम मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि अगले एक सप्ताह में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को अच्छी से तरफ परखा जाएगा, इस बात को चेक किया जाएगा कि वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस जगह ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो उन्हें थोड़ी राहत दी जाएगी.