उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित तेजी से हो रहे हैं स्वस्थ, 1774 सक्रिय मामले, कुल 1759 लोग हुए ठीक
कोरोना वायरस | (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस से भारत का हर राज्य बड़ी बहादुरी से जंग लड़ रहा है. इन्हीं राज्यों में एक राज्य उत्तर प्रदेश भी है. जहां कि योगी सरकार बड़ी बहादुरी से कोरोना वायरस से लड़ रही है. उत्तर प्रदेश से सोमवार को एक अच्छी खबर यह आई कि जहां पर COVID19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1734 है, वहीं कुल 1758 लोग ठीक हो चुके थे. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में लोगों द्वारा बड़ी संख्या में आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है, लखनऊ मुख्यालय से अब तक 2722 लोगों को कॉल किए गए हैं. जिनको एलर्ट जनरेट हुए हैं. इनमें से 10 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं राज्य सरकार ने सर्विलांस टीमें हॉटस्पॉट और नॉन-हॉटस्पॉट दोनों जगह सर्वे कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक अब तक 70 हजार 129 टीम इसपर कार्य कर चुकी हैं, जिन्होंने 58 लाख 53 हजार 570 घरों का सर्वे किया है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ो पर नजर डालें तो कोरोना पीड़ितों की संख्या 3 हजार 573 हो गई है. वहीं अब तक 1 हजार 758 को डिस्चार्ज किया गया है और राज्य में 80 लोगों की मौतें हुई हैं.

ANI का ट्वीट:-

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को जारी की गई जानकारी के मुताबिक कुल संक्रमित लोगों में 78. 5 प्रतिशत पुरुष और 21. 5 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. इनमे 60 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में 8.1 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 40 से 60 उम्र वर्ग के 25. 5 प्रतिशत, 20 से 40 उम्र वर्ग में 48. 7 प्रतिशत और 20 वर्ष से कम 17. 7 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.