COVID-19 in Delhi: दिल्ली में कोरोना का सबसे बुरा दौर, सत्येंद्र जैन ने कहा- अगले 4- 5 दिनों तक रह सकते हैं यही हालात
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, बहुत से लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. ज्यादातर मामले मजदूर वर्ग के हैं. उन्होंने कहा, पहले भी जो पीक आई थी वो चार-पांच दिन चली थी. इस बार भी हम मान सकते हैं कि ये पीक चार-पांच दिन चलेगी.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 7,745 नए मरीज सामने आए जो अब तक सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 6 नवंबर को यहां 7,178 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना के आंकड़ो पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा, ऐसा लगता है कि दिल्ली में COVID-19 मामले अभी चरम पर हैं और विशेषज्ञों का कहना है कि यह 4-5 दिनों तक चल सकता है. दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 1.59 फीसदी है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, बहुत से लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. ज्यादातर मामले मजदूर वर्ग के हैं. उन्होंने कहा, पहले भी जो पीक आई थी वो चार-पांच दिन चली थी. इस बार भी हम मान सकते हैं कि ये पीक चार-पांच दिन चलेगी. हमने सरकार के अस्पतालों में 110 आईसीयू बेड बढ़ाए हैं. Diwali Firecracker Ban: दिल्ली-NCR में आधी रात से 30 नवंबर तक पटाखे बैन, NGT ने अन्य राज्यों को दिया ये निर्देश.
दिल्ली में पीक पर कोरोना:
सैलरी को लेकर तीनों नगर निगमों के कर्मचारियों की आज से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा, यह मेरी समझ से परे है कि जब भी हड़ताल होती है, एमसीडी के मेयर्स कर्मचारियों का वेतन कैसे चुकाते हैं. इससे पता चलता है कि उनके पास पैसा है. मेरे विचार में, वे यह सब योजना बना रहे हैं और जानबूझकर कर रहे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 7,745 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राजधानी में संक्रमण के कारण 77 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,989 हो गई. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 41,857 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अनुसार दिल्ली में मामलों की कुल संख्या 4,38,529 पहुंच चुकी है.