नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirsu) का कहर लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. सभी देश की सरकारे परेशान हैं कि इस महामारी से कैसे निजात पाया जाए. क्योंकि यह महामारी तेजी के साथ लोगों को अपने गिरफ्त में लेते जा रहा है. सभी देश की सरकारे हर संभव इस महामारी को रोकने को लेकर दवा खोज रही है. लेकिन अब तक सभी देश की सरकारों के हाथ निराशा ही लगी है. कोई भी देश अब तक कोविड-19 के रोकथाम के लिए दवा नहीं खोज सकी है. इस बीच एएफपी समाचार एजेंसी की तरफ से खबर है कि कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगो को अपनी चपेट में लेने से लोगों की मौत हो गई.
समाचार एजेंसी एएफपी द्वारा संकलित, आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 90 हजार पार करने के बाद इस कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 2,736,160 हो गई है. जो मरने वालों के साथ ही संक्रमित होने वालों की एक बड़ी संख्या है. हालांकि इस महामारी से 751,781 लोग ठीक भी हुए हैं. लेकिन मरने वाले और संक्रमित लोगों में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है. यह भी पढ़े: अमेरिका में कोरोना वायरस कर रहा है मौत का तांडव, 24 घंटो के भीतर 3,176 लोगों की मौत
कोरोना से पूरी दुनिया में अब तक 190,000 लोगों की मौत:
#BREAKING The worldwide death toll from the coronavirus pandemic has passed 190,000, with nearly two-thirds of the fatalities in Europe, according to an AFP tally compiled from official sources at 0740 GMT pic.twitter.com/Gq6zieSGpL
— AFP news agency (@AFP) April 24, 2020
कोविड-19 की महामारी से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कोई देश परेशान है तो वह अमेरिका है. अमेरिका में इस महामारी से अब तक 50,243 मौत हुई है. वहीं 886,709 लोग संक्रमती हैं. जबकि 85,922 लोग ठीक हुए हैं. जिन्हें अभी भी इस महामारी से ठीक होने के बाद छुट्टी देने के बाद ऐहतियत के तौर पर बचाव के लिए सलाह दी गई है.
हालांकि इस महामारी से इटली भी परेशान है. इटली में अब तक कोरोना से 25,549 लोगों की जान गई है. वहीं 189,973 लोग संक्रमित है. कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका जहां पहले स्थान पर है. वहीं इटली दूसरे तो स्पेन तीसरे स्थान पर है. स्पेन में कोविड-19 से 22,157 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 213,024 लोग संक्रमित है.