कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की दस्तक से देश में दहशत है. एयरपोर्ट पर ओमिक्रॉन नियमों के तहत लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट पर भीड़ का अलग ही डरावना नजारा देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दरअसल विदेश से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ रहा है. COVID-19: देश में बढ़ रहे हैं Omicron के मामले, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में अलर्ट.
दिल्ली एयरपोर्ट पर कोविड टेस्टिंग प्रोसेस के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट पर भारी भीड़ कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को बढ़ा रही है. सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वे बेहद चिंताजनक हैं. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एयरपोर्ट की भीड़ को लेकर यात्रियों को सावधान किया है.
मनीष सिसोदिया का ट्वीट
Airport and Civil aviation authorities should handle such situations more intelligently. And it’s not rocket science. There are solutions to handle much bigger crowds then airport gatherings. But someone having decision making power have to take interest in it. @JM_Scindia https://t.co/k4pE8TR1e0
— Manish Sisodia (@msisodia) December 5, 2021
दिल्ली एयरपोर्ट की तस्वीर
Scenes yesterday at Delhi airport #Covid hotspot pic.twitter.com/SoM6RNumYO
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 5, 2021
Social distancing maintained at Delhi Airport Terminal 2. @AAI_Official @DelhiAirport @JM_Scindia @Gen_VKSingh pic.twitter.com/12tsPYkb1x
— Sadique Anjum (@sadiqueanj) December 4, 2021
मनीष सिसोदिया ने अपने एक ट्वीट में कहा, "एयरपोर्ट और नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों को ऐसी स्थितियों से अधिक समझदारी से निपटना चाहिए. यह रॉकेट साइंस नहीं है. अधिक भीड़ को संभालने के लिए समाधान हैं, लेकिन निर्णय लेने की शक्ति रखने वाले को इसमें रुचि लेनी होगी."
राजधानी दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों में भी एयरपोर्ट में ऐसी ही भीड़ दिख रही है. खतरे के बीच इस तरह की भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ा सकती है.
बता दें कि दिल्ली में Omicron दस्तक दे चुका है. तंजानिया से दिल्ली आया 37 वर्षीय एक व्यक्ति Omicron से संक्रमित पाया गया. यह राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट का पहला मामला है. मरीज का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि मरीज का उपचार किया जा रहा है और उसमें बीमारी के मामूली लक्षण हैं.