COVID-19: भारत में एक और नया रिकॉर्ड, भारत में 3.46 लाख नये कोविड मामले, 2,624 मौतें
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 24 अप्रैल : भारत में रोजाना नए कोविड-19 (COVID-19) मामलों और मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,46,786 कोविड मामले दर्ज किए गए और 2,624 मौतें हुईं, जो देश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. भारत में सक्रिय मामले शनिवार को 1,89,544 हो गये. पिछले 24 घंटों में कुल 2,19,838 मरीज रिकवर हुए, इसके साथ कुल रिकवरी 1,38,67,997 हो गई.

भारत ने लगातार चौथे दिन 2,000 से अधिक मौतें दर्ज कीं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं. शुक्रवार को भारत में 2,263 मौतें दर्ज हुई थी, जबकि गुरुवार को 2,104 और बुधवार को 2023 मौतें हुई थी. पिछले साल महामारी की शुरूआत के बाद से भारत में कोविड -19 के कारण कुल 1,89,544 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यह भी पढ़ें : Delhi: बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के भीतर जीवनरक्षक गैस की आपूर्ति हुयी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 17,53,569 नमूनों का टेस्ट किया गया. देश में अब तक कुल 27,61,99,222 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में कुल 29,01,412 लोगों को भी टीका लगाया गया है, कुल टीका की संख्या 13,83,79,832 हो गई है. यह लगातार तीसरा दिन है जब भारत में 3 लाख से अधिक कोविड मामले दर्ज किये गये हैं.