गांधीनगर: अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा (Vijay Nehra) कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद उन्होंने अपने को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है. क्वारंटाइन होने से पहले उन्होंने गुजरात मैरीटाइम बोर्ड के वाइस चेयरमैन और सीईओ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को अपना प्रभार दिया गया है. उनका क्वारंटाइन समाप्त होने तक सभी जिम्मेदारी मुकेश ही देखेंगे. बता दें कि दूसर अन्य राज्यों की तरह गुजरात भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं
विजय नेहरा 14 दिनों के लिए खुद को क्वारंटाइन हो रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने अपने अधिकारी ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि 14 दिनों के लिए खुद को क्वारंटाइन हो रहे हैं. क्योंकि वह कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आ गए थे, जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि अब किसी से 14 नहीं मिलेंगे. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से संक्रमित गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन शेख का निधन, सदमे में पार्टी
विजय नेहरा ने का ट्वीट:
I came into contact with two persons during my field visits who tested positive subsequently
As per existing guidelines, I have been advised self isolation at home for 14 days.
Looking forward to rejoining the #FightAgainstCOVID19 very soon
— Vijay Nehra (@vnehra) May 5, 2020
गुजरात में इसके पहले नेताओं में कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने अपने को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर लिया था. वहीं गुजरात में ही कांग्रेस पार्षद बदरुद्दीन शेख कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले हफ्ते उन्होंने दम तोड़ दिया.