COVID-19: कोरोना महामारी का विकराल रूप कोरोना में जबरदस्त उछाल, देश का बुरा हाल

देश में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि आये दिन यह नये रिकॉर्ड कायम कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली, 15 अप्रैल : देश में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) विकराल रूप ले चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि आये दिन यह नये रिकॉर्ड कायम कर रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना (Corona) के 2,00,739 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,038 नई मौतें भी हुई हैं, इसी के देश में कुल मृत्यु संख्या 1,73,123 हो गई है.

इस दौरान कुल 93,528 मरीज रिकवर हुए हैं, वहीं 88.31 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ अब 1,24,29,564 लोग महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,307 नये मामले, आठ की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में कुल 13,84,549 नमूनों का टेस्ट भी किया गया है और इसी के साथ अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 26,20,03,415 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कुल 33,13,848 लोगों का टीकाकरण किया गया है. वहीं अब कुल टीकाकरण की संख्या 11,44,93,238 हो गई है.

Share Now

\